ये जो कांग्रेस और वामपंथियों का इकोसिस्टम है बहुत मजबूत है।
हम बीजेपी या कहूं तो मोदी के भक्त होते हुए भी कांग्रेसी या वामपंथी ही हैं।

जब चोट लगे तो
टाँके लगवाते हुए बहुत दर्द होता है,
सर्जरी करते हुए भी खून बहता है;
परन्तु क्या हम डाक्टर को बुरा भला कहते हैं?

परन्तु ये जानते हुए भी
हम मोदी पर सवाल उठाते रहते है।
यहाँ तक की चुनाव में हरा भी देते हैं, बंगाल और उत्तर प्रदेश का ग्राम प्रधानी चुनाव ही देख लीजिये…
तो वो ऐसी सर्जरी क्यों करें जिसमे उनका ही नुक्सान होने वाला हो??

राम राज्य तो चाहिए
परन्तु
कुटिल जनता तब भी होती थी, सीता पर सवाल भी उठाती थी!
राम तब राजा थे,
इसलिए राजधर्म का पालन करते हुए सीता का त्याग किया।
परन्तु फिर से कुटिल जनता ने सवाल किया…
“सीता का त्याग क्यों?”

बंगाल में जिन्होंने दीदी को वोट दिया है वो ज्यादातर दीदी को अच्छा ही मानते होंगे या
इसलिए वे लोग वही चाहते हैं जो हो रहा है या उसी मानसिकता से प्रेरित होंगे।

लूट कर पाना चाहते हैं
पर…
अगर मेरी दूकान लूट ली जाए तो मोदी मोदी क्यों चिल्ला रहे है??
जिसे चुना है उसे ही पुकारिये उसी से सहायता लीजिये!

मंथन हुआ है…
अमृत के साथ विष भी मिलेगा ही!!!
विषपान करने मोदी या अमितशाह ही क्यों आएं??

दिल्ली में लोगों ने फ्री के लिए वोट किया
अब फ्री में कोरोना भी मिल रहा है तो
इसमें मोदी सरकार क्या करे
मोदी इससे बचाने क्यों आएं??
वैसे भी संवैधानिक रूप से ये गलत भी होगा, राजधर्म का पालन तो करना ही पड़ेगा!!!

ऑक्सीजन नहीं है तो
केजरीवाल के बाल नोचिये!
मोदी और अमित शाह के क्यों?
आपने वोट केजरीवाल को दिया था मोदी को नहीं।।

पानी फ्री चाहिए…
बिजली फ्री चाहिए…
बस फ्री चाहिए…
तो
मौत भी फ्री में ही मिलेगी!!!
ऑक्सीजन नहीं है तो मोदी अमित शाह को गाली देने का अधिकार कैसे?

बंगाल की जगह महाराष्ट्र, दिल्ली, झारखंड या कुछ और भी लिख सकते हैं!!!

बंगाल तो मोदी के साथ है…
बस वोट दीदी को दिया है!
मोदी भी बंगाल की जनता के साथ हैं…
बस कानून व्यवस्था दीदी के पास है!

राजस्थान में भी कुछ ऐसा ही हुआ था
“मोदी तुझसे बैर नहीं
वसुंधरा तेरी खैर नहीं”
तो मजे लीजिये अब कांग्रेस के राज के
कभी वैक्सीन गायब हो रही हैं, कभी पीपीई किट!

जिसे वोट दिया है
संवैधानिक अधिकार उसके पास हैं
मोदी के पास नहीं

“देश संविधान से चलता है!”

DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.