नई दिल्ली। एंटीलिया केस ( Antilia Case) में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने बड़ा एक्शन लिया है। दरअसल NIA ने मुंबई पुलिस के अधिकारी ( Mumbai Police officer) सचिन वाजे (Sachin Vaze) को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि उधोगपति मुकेश अंबानी ( Mukesh Ambani) के मुंबई स्थित घर एंटीलिया ( Antilia) के पास खड़ी कार से विस्फोटकों की बरामदगी के मामले में शनिवार को 12 घंटे की पूछताछ के बाद सचिन वाजे की गिरफ्तारी हुई है। शनिवार दोपहर 11 बजे वाजे से पूछताछ शुरू हुई थी जो देर रात तक चलती रही खबरों के मुताबिक आज उन्हें अदालत में पेश किया जाएगा। एनआईए ने बताया है कि मुंबई पुलिस अधिकारी सचिन वाजे को आईपीसी की धारा 286,465,473,506 (2) 120 बी, और 4 (एक( (बी) (आई) विस्फोटक पदार्थ अधिनियम 1908 के तहत 25 फरवरी को मुंबई में मुकेश अंबानी के घर के पास वाहन में विस्फोटक रखने में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। ज्ञात हो कि उधोगपति अंबानी के मुंबई स्थित घर एंटीलिया के बाहर एक संदिग्ध कार में विस्फोटक बरामद हुआ था। अंबानी के आवास एंटीलिया के पास कार्मिकल रोड़ पर खड़ी गाड़ी में जिलेटिन की छड़ें भी बरामद हुई थी। दरअसल ये कार मनसुख हीरेन नाम के शख्स की थी, जो घटना के कुछ दिन पहले चोरी हो गई थी चोरी की इस घटना की शिकायत पुलिस से की गई थी।
DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.