कहावत है कि जब ऊपरवाला न्याय करता है तो उसकी लाठी में आवाज नहीं होती है। कर्नाटक के मंगलुरू में कुछ ऐसा ही हुआ जब मंगलूरू-रहीम और तौफ़ीक़ ने श्राप के डर से अपना पाप कबूला!दोनों ने अपने साथी नवाज़ के साथ ‘शिव अवतार’ कोरागज्जा मंदिर में urine भरकर आपत्तिजनक सामान दानपात्र में डाला था।जिसके बाद नवाज़ की तबियत बिगड़ी,खूनी उल्टी हुई और मौत हो गई।घटना से डरकर इन्होंने पुजारी के आगे सरेंडर कर दिया।
दरअसल इन्होंने मंदिर की दानपेटी में urine कर आपत्तिजनक सामान रखा। फिर घर की दीवार पर सिर मार-मार मरा नवाज़ और फिर साथी रहीम-तौफीक गुनाह कबूलने भगवान की शरण में पहुँचे। दोनों ने अपने साथी नवाज़ के साथ जनवरी में ‘शिव अवतार’ माने जाने वाले कोरगज्जा मंदिर में ये हरकत की थी। जिसके बाद नवाज़ की तबियत बिगड़ी,खूनी उल्टी हुई और फिर वो घर में खुद सर पटक-पटक कर मर गया। रहीम के मुताबिक़ मरते वक्त वो भगवान के नाराज हो जाने की बातें कर रहा था! फिर वक्त बीतने के साथ रहीम को भी खून की उल्टियाँ शुरू हो गई हैं…और इससे डरकर अब रहीम और तौफीक ने मंदिर के पुजारी के आगे मांफी मांग कर सरेंडर कर दिया। अब पुलिस ने दोनों को गिरफ़्तार कर लिया है।
कर्नाटक के मंगलुरू में स्वामी कोरगज्जा को लेकर स्थानीयों के मन में असीम आस्था है। लोग उन्हें भगवान शिव का अवतार मानते हैं। पिछले दिनों कोरगज्जा के मंदिर में कई अभद्र घटनाएँ हुईं। मंदिर की दानपेटी में कंडोम तक डाल दिया गया।
ऐसे घृणित वाकये के बावजूद पुलिस आरोपितों को ढूँढने में असमर्थ थी। निराश श्रद्धालु लगातार कोरगज्जा भगवान से ऐसे विधर्मियों को सजा देने के लिए प्रार्थना कर रहे थे। कुछ दिन पहले भगवान ने अपने श्रद्धालुओं की सुनी और ऐसी स्थिति पैदा हो गई कि विधर्मी स्वयं मंदिर में आकर माफी माँगने लगे।
ये बिलकुल वास्तविक घटना है। इसी साल जनवरी में मंदिर की दानपेटी से एक कंडोम निकला था, जिसके बाद से वहाँ हड़कंप था। लेकिन तीन दिन पहले अचानक द
DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.