नोएडा पुलिस ने रेमडेसिविर इंजेक्शन के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले सात लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए गैंग में मेरठ के सपा नेता और पूर्व मंत्री शाहिद मंजूर का भांजा मुशीर भी शामिल है. (Source: आजतक) नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन बेचने के दौरान शनिवार को नोएडा पुलिस की क्राइम ब्रांच और सेक्टर 58 पुलिस ने गिरफ्तार किया।
पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि ये लोग MEROPENEM इंजेक्शन का जैनरिक इंजेक्शन जो निमोनिया की बीमारी में काम आता है और अन्य सस्ते इंजेक्शन खरीदकर लाते थे. उसके बाद उसका लेबल छुटाकर रेमडेसिविर इंजेक्शन का नकली लेबल चिपका देते थे, उसके बाद अस्पतालों के पास घूमने लगते. अस्पतालों के पास सिरियस मरीजों और उनके परिजनों से संपर्क कर के इंजेक्शन को 40 से 45 हज़ार में बेच देते थे।
ACP रजनीश वर्मा ने बताया कि पुलिस ने शनिवार रात गिरोह के सात सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इनमें मुसीर और अजहररुद्दीन ग्राम सरावनी जिला हापुड़ के रहने वाले हैं। आरोपी सलमान और शाहरुख कस्बा किठौर मेरठ, आरोपी अब्दुल रहमान निवासी मदीना कालोनी थाना लिसाड़ी गेट मेरठ, आरोपी दीपांशु उर्फ धर्मवीर निवासी फर्रुखाबाद और बंटी गांव परतापुर थाना पिलखुवा हापुड़ का रहने वाला है।
DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.