अब से दशक भर पहले तीनों खानों की फिल्मों का जादू हिंदुस्तान के सिर पर बोला करता था । मगर वक्त इतनी तेजी से करवट बदल रहा है कि अब देश में बेबी, तान्हाजी, उरी जैसी फिल्में पसन्द की जा रही हैं। हाल ही में ईद के मौके पर रिलीज हुई सलमान खान की फिल्म राधे लोगों को पसंद नहीं आ रही है, इसका अंदाजा IMDB पर रेटिंग से लगाया जा सकता है।
सलमान खान की फिल्म राधे 13 मई को रिलीज हुई, कई अन्य देशों में यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हुई जबकि भारत में इसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म ZeePlex पर रिलीज़ किया गया। चूँकि कोरोना वायरस के कारण सिनेमाघर लम्बे समय से बंद हैं इसलिए फिल्म को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया गया. बात करें राधे फिल्म की रेटिंग की तो इससे न फिल्म निर्माता खुश होंगे, न एक्टर-एक्ट्रेस।
सलमान की यह फ़िल्म अपनी घटिया रेटिंग को लेकर काफ़ी चर्चा में है। फ़िल्मों की रेटिंग और जानकारी रखने वाली IMDB वेबसाइट के अनुसार, राधे सलमान की सबसे कम रेटिंग की फ़िल्म है। फ़िल्म को लगभग डेढ़ लाख वोटों के आधार पर 10 में से 1.8 रेटिंग ही मिली है। इसके अलावा ‘राधे’ फिल्म को लेकर तमाम तरह के मजाक बनाए जा रहे हैं जिसमें कहा जा रहा है कि जो लोग भी राधे देखकर आ रहे हैं उनकी प्रशंसा की जानी चाहिए।
DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.