IGI एयरपोर्ट पर आतंकी हमले का अलर्ट, लंदन की फ्लाइटों को उड़ाने की दी धमकी
अलर्ट में कहा गया है कि लंदन जाने वाली फ्लाइटों को आतंकवादी निशाना बना सकते है। इसके तहत टर्मिनल 3 से लंदन जाने वाले यात्रियों के लिए अलग से व्यवस्था की गई है। वहीं सुरक्षाकर्मियों ने विजिटर्स के आने पर रोक लगा दी है। आपको बता दें कि एयरपोर्ट पर सुरक्षा का इंतजाम 26 जनवरी और 15 अगस्त से भी ज्यादा किया गया हैं
26 जनवरी और 15 अगस्त से भी ज्यादा किया गया हैं। लंदन जाने वालों के लिए स्पेशल चैनल, एक्सरे मशीन और इमिग्रेशन काउंटर अलग कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक, दिल्ली में एक होटल के रिसेप्शन पर किसी अज्ञात शख्स ने फोन करके धमकी दी थी। इसमें कहा गया था कि लंदन जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइटों को बम से उड़ा दिया जाएगा। अब इस मामले की जांच दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल भी कर रही है। सूत्रों ने बताया कि अफगानिस्तान में बदलते हालात को देखते हुए यहां कई तरह की आशंकाएं जताई जा रहा हैं। इसमें किसी आतंकवादी के फ्लाइट में सवार होने, प्लेन हाईजैक करने, टी-3 पर फायरिंग करने, किसी बड़ी गाड़ी से लोगों को कुचलने या फिर बम धमाका करने जैसे खतरों से निपटने की तैयारी हो रही है। खुफिया इनपुट के बाद पिछले दिनों सिविल एविएशन मिनिस्ट्री, ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन और अन्य तमाम संबंधित एजेंसियों के साथ एक हाई लेवल मीटिंग भी हुई थी।
DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.