उत्तर प्रदेश सूबे में जब से योगी आदित्यनाथ ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है, बस उसी दिन से उन्होंने उत्तर प्रदेश को अपराधी व अपराध विहीन बनाने की रणनीति पर अमल करना शुरू कर दिया।अब तक उनके निर्देश पर पुलिस ने सूबे में 25 से अधिक बड़े माफिया जेल के सींखचों के पीछे पहुंचाए हैं।
सीएम ने सिर्फ इन माफिया,डॉन, बाहुबलियों को सिर्फ जेल के में बंद करने का काम भर नहीं किया बल्कि इनके नेटवर्क को भी ध्वस्त किया है।साथ ही इनके द्वारा कब्जाई गयी अवैध अकूत सम्पत्तियों को भी योगी सरकार ने जब्त कर इन्हें पैदल करने में कोई कोर कसर बाकी नहीं रखी है।आइये एक सरसरी नजर डालते है उन माफियाओं पर,जो आज विभिन्न जेलों की हवा खा रहे हैं।
इस पूरे साढ़े चार वर्ष तक ऑपरेशन क्लीन के तहत सूबे के गुंडे अपराधियों को पुलिस यमराज के रूप में नजर आने लगीऔर आगे भी आएगी।इस साढ़े चार साल के सीएम योगी के कार्यकाल के दौरान पुलिस ने मार्च, 2017 से अब तक गैंगस्टर एक्ट के 13 हजार 8 सौ एक मुकद्दमे दर्ज कर 43 हजार 2 सौ 94 आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।6 सौ 30 आरोपियों के विरुद्ध रासुका के तहत कार्रवाही की गई है।इसके अतिरिक्त 25 हजार रुपये के इनामी 10 हजार 4 सौ 2 बदमाशों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.