प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को गोरखपुर में थे जहां उन्होंने अखिलेश यादव के नेतृत्व वाली समाजवादी पार्टी पर जोरदार हमला करते हुए सपा की पिछली सरकार की कार्यकुशलता, भ्रष्टाचार और माफिया शासन की आलोचना की। उन्होंने कहा कि पहले की सरकारों ने अपराधियों को संरक्षण देकर यूपी का नाम बदनाम कर दिया था। लेकिन आज माफिया जेल में हैं और निवेशक दिल खोल कर यूपी में निवेश कर रहे हैं। यही डबल इंजन का डबल विकास है। इसलिए डबल इंजन की सरकार पर यूपी को विश्वास है। आज पूरा यूपी भली-भांति जानता है कि लाल टोपी वालों को लाल बत्ती से मतलब रहा है, आपकी दुख-तकलीफों से नहीं.
उन्होंने कहा कि ‘ लाल टोपी वाले ‘ आतंकवादियों के प्रति नरमी दिखाने, उन्हें जेलों से बाहर लाने के लिए प्रदेश में अपनी सरकार बनाना चाहती हैं । इसलिए हमेशा याद रखें कि ‘लाल टोपियां’ यूपी के लिए रेड अलर्ट हैं – वे खतरे की घंटी हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि लाल टोपी वालों को सत्ता चाहिए, घोटालों के लिए, अपनी तिजोरी भरने के लिए, अवैध कब्जों के लिए, माफियाओं को खुली छूट देने के लिए। ये सभी भली-भांति जानते थे कि गोरखपुर का फर्टिलाइजर प्लांट, इस पूरे इलाके के किसानों के लिए, रोजगार के लिए कितनी अहमियत रखता था। लेकिन पहले की सरकारों ने इसे शुरू करवाने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई।
DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.