पाकिस्तान में हिंदुओं पर जुल्म की इंतेहा: एक परिवार के लड़के का यौन शोषण कर मजहब बदलवाया, अब उस घर की लड़की मांग रहे दरिंदे

पाकिस्तान में लगातार हिंदुओं पर अत्याचार होता जा रहा है। अभी हाल ही में माता दुर्गा के मंदिर को कराची में तोड़ा गया था उसके बाद पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट ने अधिकारियों को तलब भी किया मगर वह सारी कोशिश और मेहनत बेकार है क्योंकि वहां हमले रुक नहीं रहे हैं।
Being a Non-Muslim in Islamic state of Pakistan is a curse. A 14-year-old Hindu boy Avinash is allegedly abducted for rape & conversion to Islam. Now culprits demanding a girl if they want their son back in Rajo Nazamani, Tandu Muhammad Khan, Sindh-Pakistan.
— Persecution Report PK (@pk_persecution) December 21, 2021
@USCIRF pic.twitter.com/0U3ZJmCMgj
पाकिस्तान के सिंध प्रांत में 14 साल की लड़के अविनाश को अपहृत कर उसका रेप किया गया और उसे जबरन इस्लाम में परिवर्तित किया गया अब दोषी लोग उस घर की एक लड़की मांग रहे हैं और उसके बदले में लड़के को छोड़ने की बात कर रहे हैं।
हैरानी की बात यह है कि पाकिस्तान की शीर्ष अदालत कई दफे पाकिस्तान सरकार को इस मामले में फटकार भी लगाई चुकी है मगर हर बार इमरान खान या श्वासन देते हैं इनकी वहां पर टूटे हुए मंदिरों का निर्माण कराया जाएगा मगर ऐसा कुछ नहीं होता है और पाकिस्तान में लगातार हिंदुओं पर हो रहे हमले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं ।
DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.