महाराष्ट्र में सियासी गहमागहमी के बीच सत्ता की कुर्सी जाने के डर से कल तक जो नेता मामूली सी बात पर भी किसी को जेल भेजवाने से भी पीछे नहीं हटते थे उनकी बुद्धि अचानक मानो खुल गई है. अब जाहिर है महाराष्ट्र में जिस तरह से सरकार पर खतरे मंडरा रहे हैं उसके बाद अपने किये गये पाप कर्मो को लेकर हर तरह से डैमेज कंट्रोल करने की कोशिश की जा रही है.

इसी कड़ी में बुधवार को एनसीपी प्रमुख शरद पवार पर कथित रूप से आपत्तिजनक टिपण्णी करने वाली अभिनेत्री केतकी चितले को कोर्ट से जमानत मिल गई जाहिर है यह सब होना आम नहीं है क्योंकि अब तक जमानत की कोई सुगबुगाहट नहीं थी लेकिन अचानक सत्ता की कुर्सी खिसकती देख शरद पवार के भी तेवर नरम पड़ गए और केतकी चितले को आखिरकार जमानत मिल गई।

आपको बता दे केतकी चितले ने सोशल मीडिया पर एनसीपी प्रमुख शरद पवार के बारे में एक पोस्ट साझा की थी जिसे लेकर अभिनेत्री को आरोपी बना उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था। पवार पर एक मात्र कविता के जरिये चुटकी लेने पर केतकी चितले के खिलाफ तीन FIR दर्ज की गयी थी. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक केतकी ने अपने फेसबुक पेज पर मराठी में एक कविता पोस्ट की थी, जिसमें किसी दूसरे व्यक्ति का जिक्र किया गया था। कविता में केवल उपनाम पवार था और उनकी 80 वर्ष की उम्र बतायी गई थी , साथ ही कविता में उस बीमारी का जिक्र था जिससे एनसीपी नेता शरद पवार पीड़ित हैं। बस इन्ही कुछ पंक्तियों से एनसीपी प्रमुख और उनकी पार्टी के नेताओं के तेवर इतने गरम हो गये कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के हनन का ज्ञान देने वालों ने एक महिला के खिलाफ मोर्चा खोल दिया और बाद में उन्हें जेल भेज दिया गया।

इन सबके बीच महाराष्ट्र में आए सियासी तूफान को देखते हुआ जाहिर है सरकार की जड़े हिली हुई है. सरकार रहेगी, या गिरेगी इसकी तस्वीर भी जल्द साफ हो जाएगा. लेकिन क्या किसी किसी के बारे में व्यंग्यात्मक कविता या सटायर वाले कार्टून बनाना इतना बड़ा अपराध है कि उसे जेल तक भेज दिया जाएगा ? चलिए फिलहाल तो बहादुर केतकी की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ की जा की जा रही है कि जेल में 40 दिन बिताने के बाद भी वो उसी बहादुरी के साथ मुस्कुराती हुईं जेल से निकली . केतकी को लेकर गुरुवार दिनभर #KetakiChitale ट्वीटर पर ट्रेंड करता रहा.

 

DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.