समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पार्टी और उनकी राजनीति कैसे चल रही है ये सबने इस बार के विधानसभा चुनाव और हाल ही में हुए उपचुनावों में देख लिया है. ये कहना गलत नहीं होगा कि जहां पार्टी बहुत मुश्किल से सांस ले पा रही है वहीं दूसरी तरफ खुद अखिलेश यादव बुरे फंसते दिख रहे हैं. दरअसल नुपुर शर्मा प्रकरण को लेकर अखिलेश यादव का किया हुआ ट्वीट उनके लिए ही मुसीबत बनता दिख रहा है. अब इस मामले को लेकर राष्ट्रीय महिला आयोग ने सपा मुखिया अखिलेश यादव के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की है .
@NCWIndia has taken cognisance. Chairperson @sharmarekha has written to @dgpup to take immediate action against Shri Akhilesh Yadav under relevant provisions of law. NCW has also sought a fair & time-bound investigation in the matter. Action taken must be apprised within 3 days. https://t.co/9pQVZ9fLhl pic.twitter.com/lqCGguMiY1
— NCW (@NCWIndia) July 4, 2022
एनसीडब्ल्यू की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने उत्तर प्रदेश सरकार को पत्र लिखकर उनके खिलाफ कानून के संबंधित प्रावधानों के तहत तुरंत कार्रवाई करने को कहा है। साथ ही निष्पक्ष और समयबद्ध जांच को भी कहा गया है । एनसीडब्ल्यू ने यह भी कहा है कि कार्रवाई के बाद आयोग को भी इससे अवगत कराया जाए।
एनसीडब्ल्यू अध्यक्ष रेखा शर्मा ने सोमवार को यूपी पुलिस और यूपी डीजीपी को टैग करते हुए ट्वीट किया, “इस शख्स को देखिए जो खुद को एक पार्टी का नेता बताता है। वह लोगों को नूपुर शर्मा पर हमला करने के लिए उकसा रहा है। यूपी पुलिस और डीजीपी उसके खिलाफ कार्रवाई करें। माननीय सुप्रीम कोर्ट से अनुरोध है कि उनके खिलाफ स्वतः संज्ञान लें।”
Look at this man who called himself a leader of a party. He is instigating people to assault Nupur Sharma. Writing to @Uppolice @dgpup to take action against him. Requesting Honorable Supreme Court to take Suo Moto action against him. https://t.co/ryKq14Ywqj
— Rekha Sharma (@sharmarekha) July 3, 2022
अखिलेश यादव ने 1 जुलाई को नूपुर शर्मा के खिलाफ ट्वीट कर कहा था, “सिर्फ मुख को नहीं शरीर को भी माफी मांगनी चाहिए। देश में अशांति और सौहार्द बिगाड़ने की सजा भी मिलनी चाहिए।”
सिर्फ़ मुख को नहीं शरीर को भी माफ़ी मांगनी चाहिए और देश में अशांति और सौहार्द बिगाड़ने की सज़ा भी मिलनी चाहिए। pic.twitter.com/KaQXIAutrt
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) July 1, 2022
NCW की तरफ से उत्तर प्रदेश की योगी सरकार से अपील की गई है कि 3 दिनों के भीतर अखिलेश यादव के खिलाफ एक्शन तय किया जाए. अखिलेश पर आईपीसी की धारा 504, 506, 509 के तहत कार्रवाई की मांग की गई है.
DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.