REVIEW विश्लेषण#review#विश्लेषणJL50 @reviewinhindi#reviewjl50#jl50review#JL50#SonyLIVOriginals#SonyLIV#reviewinhindiबिना गाली गलौज बिना हिंदू आस्था का अपमान किए बिना भी #webseries बन सकती है इस बात को साबित किया है #JL50 ने । पंकज कपूर, #अभयदेओल और पीयूष मिश्रा की दमदार एक्टिंग की बदौलत एक अच्छी वेब सीरीज देखने को मिली है, पंकज कपूर ने अपने अभिनय से अपने किरदार को जीवंत कर दिया है। #वेबसीरीज के 4 पार्ट रिलीज किए गए हैं कहानी कुछ यूं है कि सीबीआई अधिकारी अभय देओल और राजेश शर्मा जो अपहरण हुए विमान की जांच कर रहे होते हैं तभी उन्हें एक विमान के क्रैश होने का पता चलता है, अपहरण हुए विमान का शक होने के कारण वे जांच करने जाते हैं तब उन्हें पता चलता है कि वह विमान #जेएल50 है जो कोलकाता से35 साल पहले चला था और अपने गंतव्य स्थल पर नहीं पहुंचा।इस विमान का अभी का क्रैश भी अपने रूट पर नहीं हुआ, बचे हुए यात्रियों में पायलट और पीयूष मिश्रा जो साइंटिस्ट है जीवित भी हैं और इनकी उम्र भी नहीं बढी।इन्हीं सब सवालों का जवाब जानने के लिए #AbhayDeol , #PankajKapur के साथ मिलकर टाइम ट्रेवल में जाकर #jl50 की गुत्थीयों को सुलझाने का प्रयास करते हैं साथ ही अभय अपने जन्म से जुड़ी महत्वपूर्ण गुत्थी को भी सुलझाते हैं।टाइम ट्रेवल पर बनी #बेबसीरीज आखरी तक आप को बांधे रखती है , जरा से ही सही क्रिश्चियन मिशनरीज के अनाथालय का प्रचार किया गया है, लेकिन किसी भी धर्म का अपमान नहीं किया गया है।क्यों देखें- दमदार एक्टर के बीच में उनसे भी दमदार एक्टिंग करके सबको प्रभावित करने की कला पंकज कपूर में ही है,नसरुद्दीन शाह जैसे लोगों को पंकज कपूर से सीखना चाहिए।क्यों ना देखें- अगर अभय देओल के भाई #BobbyDeol कि हिंदुओं को अपमानित करने वाली वेब सीरीज #Aashram पसंद हो तो।5 में से 5 नंबर #reviewinhindi
DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.