ये जगतजननी जगदम्बा मां का आशीर्वाद ही है कि इस समय देश की सत्ता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथ में है तो दूसरी तरफ सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश की कमान योगी आदित्यनाथ के पास है। माँ जगदम्बा के साथ योगी-मोदी का रिश्ता बहुत गहरा है, दोनों ही आदिशक्ति जगदम्बा के परम भक्त हैं..दोनों ही शारदीय और चैत्र दोनों नवरात्रि का उपवास करते हैं…दोनों ही नवरात्रि में जल-फल से गुजारा करते हैं…दोनों ही मां दुर्गा की अनुकम्पा महसूस कर उनसे संवाद करते हैं। 


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पिछले 43 साल से लगातार नवरात्रि का उपवास कर रहे हैं।  मोदी की मां जगदम्बा में इतनी परम आस्था है कि वह हर बड़े काम का शुभारंभ नवरात्रि में ही करते हैं। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह 4:00 बजे उठकर योगासन करते हैं और फिर जगदम्बा की भक्ति करते हैं।  कभी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ब्लॉग में लिखा था कि वे आत्म शुद्धिकरण के लिए नवरात्रि उपवास करते हैं और इसके जरिए वे मां दुर्गा से संवाद करने में सक्षम हो पाते हैं।


 यूपी के मुख्यमंत्री महंत योगी आदित्यनाथ भी मां दुर्गा के परम भक्त हैं । योगी जी के लिए मशहूर है कि वह चैत्र और शारदीय दोनों नवरात्रि में एकांतवास करते हैं, इस दौरान वे किसी से बातचीत नहीं करते हैं।  हालांकि मुख्यमंत्री बनने के बाद उन्होंने अपनी इस प्रक्रिया में कुछ बदलाव किए हैं।  योगी आदित्यनाथ जल-फल के सहारे पूरे 8 दिन उपवास करते हैं और अष्टमी पूजन कर कन्यायों के चरण धोकर उनसे आशीर्वाद लेते हैं। इसके बाद योगी गोरखनाथ मंदिर में जाकर दर्शन करते हैं और फिर वहां की गौशाला में मौजूद गायों की सेवा करते हैं।

DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.