सनातन धर्म अरसे से चार तरफा हमले झेलता है, ये हमले NGO.. मीडिया..सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए किए जाते हैं। अक्सर सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्विटर पर आरोप लगते हैं कि वो राष्ट्र्वादी हैंडल्स के फॉलोवर कम कर देता है मगर ट्विटर की चालाक चुप्पी इस बेईमानी पर पर्दा डाल देती है। 

#hinduecosystem जब ट्रेंड हो रहा था तब उसी के समकक्ष #दिल्लीचलो भी ट्रेंड हो रहा था…अब यहां ट्विटर की चालाकी देखिए…ट्विटर ने #दिल्लीचलो Trend को science केटेगरी में डाल दिया और उसे लगातार नम्बर 2 Trend पर दिखाता रहा। जबकि #hinduecosystem पर देश की जनता ताबड़तोड़ ट्वीट कर रही थी उसे राजनीति कैटेगरी में दिखाया गया…।


समझने वाले कई जानकारों ने ट्विटर की इस चालाकी को पकड़ लिया और हमसे साझा किया। ऐसे में ये सवाल फिर से जोर पकड़ना शुरू हो गया है कि आखिर ट्विटर हिन्दू ट्रेंडस के साथ ये शातिराना हरकत क्यों करता है? इस तरह जाहिर होता है कि ट्विटर कितना पक्षपात करता है।

DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.