अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद हालात दिन-ब-दिन बदत्तर होते जा रहे हैं. तालिबान के खूनी एजेंडे से डरकर आम लोगों के साथ सत्ता के शीर्ष पर बैठे लोगों को भी देश छोड़कर भागना पड़ रहा है. राष्ट्रपति अशरफ गनी पहले ही जान बचाकर भाग चुके हैं. वहीं अफगानिस्तान के पूर्व IT मंत्री की एक ऐसी तस्वीर सामने आयी है, जिस पर यकीन करना मुश्किल है. पूर्व मंत्री सैयद अहमद शाह ने जर्मनी के लिपजिग शहर में शरण ली है, सद्दत यहां पिछले 2 महीने से पिज्जा डिलीवरी ब्वॉय का काम कर रहे है.


जी हां कभी अफगानिस्तान के संचार मंत्री रहे सैयद अहमद शाह जर्मनी में इन दिनों साधारण कामगार की तरह जिंदगी बिता रहे हैं। शाह जर्मनी के शहर Leipzig में फूड डिलीवरी बॉय की नौकरी कर रहे हैं। Leipziger Volkszeitung अखबार की रिपोर्ट में इसकी जानकारी दी गई है। रिपोर्ट में कहा गया है कि वह जर्मनी में पिज्जा और दूसरे फूड की डिलीवरी करके अपना खर्च निकाल रहे हैं.


मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 2020 दिसंबर में ही सैयद अहमद शाह अफगानिस्तान छोड़कर जर्मनी भाग आए थे. सैयद बेहद पढ़े लिखे भी हैं, उन्होंने ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से कम्युनिकेशन में MScs किया है. साथ ही वो इलेक्ट्रिकल इंजीनियर भी हैं. सैयद अहमद शाह ने दुनियाभर के 13 बड़े शहरों में 23 साल अलग-अलग तरह का काम किया है. लेकिन किस्मत ऐसी कि आज घर-घर पिज्जा पहुंचाना पड़ रहा है. सआदत 2018 तक अफगान सरकार में मंत्री थे। 2020 में वे रिटायर हो गए. वाकई यकीन करना मुश्किल है कि कभी जो शख्स सूट-बूट और मजबूत सुरक्षा घेरे में रहते थे आज जर्मनी की सड़कों पर पिज्जा डिलीविरी करने को मजबूर हैं.


बता दें कि सैयद अहमद शाह ने साल 2005 से 2013 तक अफगानिस्तान में संचार और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री के रूप में मुख्य तकनीकी सलाहकार सहित कई महत्वपूर्ण पदों पर काम किया था। वह 2016 से 2017 तक लंदन में ‘एरियाना टेलीकॉम’ के सीईओ पद पर भी रह चुके हैं।

DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.