प्रकाश झा (Prakash Jha) की अपकमिंग मूवी आश्रम-3 की शूटिंग के दौरान रविवार को बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने तोड़फोड़ की है। शूटिंग भोपाल की पुरानी जेल में चल रही थी। इस दौरान ही बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने फिल्म यूनिट का रास्ता रोकर गाड़ियों में तोड़फोड़ की और प्रकाश झा पर स्याही फेंक दी। सूचना मिलने पर DIG इरशाद वली मौके पर पहुंचे गए।


इस दौरान बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने शूटिंग में इस्तेमाल की जा रही दर्जन भर गाड़ियों में भी तोड़फोड़ की। इसके साथ ही मौके पर कार्यकर्ताओं ने प्रकाश झा पर स्याही भी फेंकी। तोड़फोड़ की खबर मिलते ही भोपालडीआईजी इरशाद वली मौके पर पहुंच,फिलहाल घटनास्थल पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।गौरतलब है कि आश्रम 3 का बजरंग दल ने जमकर विरोध किया है इस फ़िल्म की शूटिंग भोपाल के अलग अलग स्थानों पर होनी है। और पुरानी जेल में शूटिंग के दौरान बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने तोड़फोड़ की।

बजरंग दल का कहना है कि जब तक प्रकाश झा आश्रम फिल्म का नाम नहीं बदलते हैं तब तक भोपाल में उनकी शूटिंग का विरोध इसी तरह जारी रहेगा। बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने आपत्ति जताई है कि आखिर फिल्म का नाम ‘आश्रम’ (Ashram) क्यों रखा गया है और इसके जरिए सनातन प्रतीकों पर हमला क्यों किया जा रहा है?

DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.