दुनिया के लिए आकर्षण का केन्द्र बना नए रूप में सजा-संवरा बाबा काशी विश्वनाथ का दरबार राजपथ पर नजर आएगा। इस बार गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होने वाली यूपी की झांकी में काशी विश्वनाथ धाम प्रमुख आकर्षण होगा। इतना ही नहीं मां गंगा भी इसमें नजर आएंगीं। इस बार जिन राज्यों की झांकी परेड में प्रदर्शित की जाएगी, उनमें उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, अरुणाचल प्रदेश, हरियाणा, छत्तीसगढ़, गोवा, गुजरात, जम्मू-कश्मीर, कर्नाटक, महाराष्ट्र, मेघालय और पंजाब शामिल हैं। केंद्र की विशेषज्ञ समिति ने इन झांकियों का चयन किया है। केंद्र की नौ झांकिया भी इस बार राजपथ पर नजर आएंगी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट काशी विश्वनाथ कारीडोर के तैयार होने के बाद बाबा के दरबार का अलौकिक स्वरूप सामने आया है। देश व दुनिया भर के लोग इसे निहारने वाराणसी आ रहे हैं। ऐसे में जब गणतंत्र दिवस समारोह में यूपी की झांकी को शामिल होने का मौका मिला तो उसमें बाबा दरबार को प्रमुखता देना तय किया गया। यह बेहतर मौका है जब राजपथ पर परेड के दौरान झांकी के जरिए काशी कारीडोर के भव्य रूप को सबके सामने बेहतर तरीके से लाया जा सकता है।

DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.