चायपत्ती में हानिकारक रंग/मानव जीवन को हानि पहुँचाने वाले अन्य पदार्थाें को मिलाकर ब्रान्डेड कम्पनियों के नाम पर नकली चायपत्ती बनाने वाली फैक्ट्री का भण्डाफोड़, 03 व्यक्ति गिरफ्तार।

एस0टी0एफ0, उत्तर प्रदेश को खुली चाय की पत्ती को खरीदकर उसमें विभिन्न प्रकार के मानव जीवन को हानि पहुँचाने वाले केमिकल व कलर मिलाकर ब्रान्डेड कम्पनियों के नाम की नकली चाय पत्ती बनाने वाली फैक्ट्री का भण्डाफोड़ कर भारी मात्रा में नकली चायपत्ती बरामद करते हुए 03 व्यक्तियों को गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण

1. मो0 दाउद पुत्र मो0 फारूख निवासी 431/117 निवाती टोला थाना ठाकुरगंज लखनऊ।
2. मो0 जैद पुत्र मो0 फारूख निवासी 431/117 निवाती टोला थाना ठाकुरगंज लखनऊ।
3. तबरेज हाषमी पुत्र मो0 अनीष निवासी बरौड़ा हुसैनबाड़ी राजा विहार चौराहा बालागंज लखनऊ।

बरामदगी
————–
1. 3 ड्रम कलर।
2. 200 किलो गोल्डन चाय अपमिश्रित।
3. 160 किलो गार्डेन फ्रेश चाय।
4. 80 किलो खुली चाय।
5. 12 बोरियों में पैकिंग की हजारों पन्नियाँ।
6. 3 कार्टून गार्डेन फ्रेश चाय का टेप।
7. 1 कार्टून में स्टीकर गार्डेन फ्रेश चाय का।
8. 1 डाई गार्डन फ्रेश ।
9. 1 तौल मशीन ।

एस0टी0एफ0, उ0प्र0 को विगत काफी समय से लूज चाय पत्ती को खरीदकर उसमें मानव जीवन को हानि पहुँचाने वाले विभिन्न प्रकार के केमिकल व कलर मिलाकर ब्रान्डेड कम्पनियों के नाम पर नकली चायपत्ती बनाकर उसे बाजार में बेचने वाले गिरोहों के सक्रिय होने की सचूनाएं प्राप्त हो रही थी। जिस सम्बन्ध में एसटीएफ उ0प्र0 की विभिन्न टीमों /इकाईयों को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था। जिसके क्रम में दीपक कुमार सिंह, पुलिस उपाधीक्षक, एस0टी0एफ0, उ0प्र0 के पर्यवेक्षण मे एस0टी0एफ0 मुख्यालय स्थित टीम द्वारा अभिसूचना संकलन की कार्यवाही प्रारम्भ की गयी तथा अभिसचूना तन्त्र को सक्रिय किया गया।

अभिसूचना संकलन के क्रम में दिनांक 13.08.2022 को ज्ञात हुआ कि विभिन्न प्रकार के केमिकल व कलर मिलाकर ब्रान्डेड कम्पनियों जैसे गोल्डेन फ्रेश , गार्डेन फ्रेश आदि चाय पत्ती की हू-ब-हू नकल बनाकर उसे बाजार में बेचने वाले मो0 दाउद, मो0 जैद नाम के दो व्यक्ति है जो मकान नं0 544/290 बंषी विहार बालागंज थाना ठाकुरगंज लखनऊ में मौजूद हैं तथा इसी मकान में यह मिलावट व पैकिंग करने वाली फैक्ट्री का संचालन करते हैं यदि शीघ्रता की जाये तो इन्हें पकड़ा जा सकता है।

Stf को मो0 जैद व दाउद ने बताया कि हम दोनो भाई जनपद लखनऊ व आस-पास के जनपदों में खुली चायपत्ती बेचने वाले व्यापारियों से चायपत्ती खरीदते है। इसके बाद कानपुर से ब्रांडेड कम्पनियों जैसे गोल्डेन फ्रेश , गार्डेन फ्रेश आदि की पैकिंक का सामान रैपर, टेप, कलर, डाई आदि खरीदकर पूर्व से खरीदी हुई खुली चायपत्तियों को अपने द्वारा बनाये हुए ब्राण्डेड चाय कम्पनियों के पैकेट में पैकिंग कर लखनऊ की अधिकांष छोटी चाय की दुकानो पर सप्लाई करतें हैं। यह कार्य दोनो भाई लगभग 5-6 साल से कर रहे हैं।
गिरफ्तार अभियुक्तों को थाना थाना ठाकुरगंज लखनऊ में दाखिल कर अग्रेतर विधिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।

DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.