24 साल से न्याय की तलाश में इंदौर के 1100 परिवार

में इंदौर से रोहित पटेल अपने साथ ही ११०० परिवार कि पीढ़ा बता रहा हूँ मेरे पिता और उनके जेसे कई लोगोंने आज से 23/24 साल पहले मतलब उनके मेहनत करने के समय में अपने घर का सपना देखा और एक कोलोनी में प्लॉट बुक कराए जिसको किस्तें भर के ख़रीदा डेवलपर ने बताया बड़ा क्लब हाउस होगा मन्दिर सवीमिंगपूल होगा गार्डन होगा  बड़ी और पक्की सड़क होगी और सारी सुविधा होगी | कुछ समय बाद काम बंद हो गया अधूरी सड़के बिजली के खम्भे भी अधूरे रह गए पूछने पे बताया गया दोनो भागीदारो में विवाद हो गया है कई सालो बाद मिन्नतें कर के रजिस्ट्री कराई कई लोगों की तो रेजिस्ट्री भी नहीं हुई है और आज तक वहाँ कोई काम नहीं हुआ है ! कई शिकायत की पर काम कुछ नहीं हुआ अब वो कहते है नए नियम से विकास होगा उसमें खर्च बहुत है तो आप को आधा प्लॉट देंगे जिसके लिए कोई तेयार नहीं है क्यू की सड़क की जगह तो छोड़ी गयी है उसको पक्की बनाना है । (25 से 30% तक लोग देने को तेयार है) । अब सरकार से @bjp4MP...