लव जिहाद: रोहिल खान ने लड़की पर फेंका तेजाब, यूपी पुलिस ने गोली मार किया गिरफ्तार

यूपी के हापुड़ में लव जिहाद के आरोपी ने लड़की द्वारा बात करने से मना करने को लेकर उस पर तेजाब फेंक दिया। इस हमलेे से लड़की बुरी तरह झुलस गई। आरोपी को पुलिस ने वारदात के छह घंटों के अंदर एक मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। राहिल उर्फ रोहिल खान नाम के इस आरोपी को पुलिस ने जेल भेज दिया है।
UP पुलिस की गोली के भयानक दर्द से कराहता ये दरिंदा है साहिल खान है,लव जिहाद में इसने एक हिंदू बालिका पर एसिड अटैक किया,नतीजा ये हालत हुई,डाक्टरों के मुताबिक जान बच गई पर घिसट घिसट के चलेगा,बताते हैं भागते वक्त फायरिंग की लिहाजा पुलिस को भी मजबूरन गोली दागनी पड़ी,ये है योगीराज !! pic.twitter.com/ZTF6xinEcy
— Shalabh Mani Tripathi (@shalabhmani) February 22, 2021
मिली जानकारी के अनुसार राहिल उर्फ रोहिल खान ने हापुड़ के सिंभावली थाना क्षेत्र में रहने वाली एक नाबालिग लड़की के ऊपर एसिड फेंक दिया था। इस वारदात से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। पुलिस राहिल की गिरफ्तारी के लिए घेराबंदी की। खुद को घिरा देखकर राहिल ने पुलिस टीम पर फायरिंग करनी शुरू दी। लेकिन इस एनकाउंटर में आखिरकार पकड़ा गया। पुलिस ने राहिल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.