पुलवामा हमला इमरान खान की साजिश थी :पाकिस्तान || हम नहीं मानते (कांग्रेस )

हाँ भाई , किस किस को चाहिए था सबूत की , पुलवामा में घात लगा कर हमारे जवानों की ह्त्या करने के पीछे पाक्स्तान का हाथ था वो सब एक एक करके अब पाकिस्तानी संसद में दिए गए इस बयान को देखिये सुनिए :
Pulwama terrorist attack is a grate achievement for this losers.
— Gyan Jara Hatke (@gyanjarahatke) October 29, 2020
This fucker really need a serious mental treatment.
Also the people in India who was blaming India for that attack should be ashamed on them self?? https://t.co/aWvkljebWV
Will all those who blamed India for Pulwama now apologise for giving clean chit to Pakistan? https://t.co/mNmTR6Aiee
— Shehzad Jai Hind (@Shehzad_Ind) October 29, 2020
हाँ अब ये अलग बात है कि , वर्तमान की भाजपा सरकार और उससे भी अधिक प्रधानमंत्री मोदी जी के लिए अपने मन में द्वेष और पूर्वाग्रह पाले हुए लोगों को पाकिस्तान का कोई हाथ कोई साजिश नहीं दिखती | उन्हें वो सर्जिकल स्ट्राइक भी नहीं दिखी थी जो भारतीय सेना ने की थी |
मोतियाबिंद के मारे इन बेचारों को अब पाकिस्तान खुद ये बता कर दे रहा है कि , नालायकों कम से कम देश , सेना , सुरक्षा ,फ़ौज के मामलों में तो कम से कम देश का साथ दिया करो | और अगर वो भी नहीं कर सकते तो कम से कम विरोध करके अविश्वास करके उनपर आरोप लगा कर कौन सी देश भक्ति करते हो , ईश्वर ही जाने |
.@incindia Exposed
— Gaurav Pradhan ?? (@OfficeOfDGP) October 29, 2020
.@fawadchaudhry admitted that Credit of Pulwama goes to their PM Imran
I warned about this 7/10 days in advance prove my credible sources
My tweets PROVED that it was ISI plan & what needs to be proved that it was Bottle plan to challenge @narendramodi pic.twitter.com/onVIHVJOqK
अब ये भी जान लें की असल में पाकिस्तान के मंत्री मवाद चौधरी ने ये बात कबूल कैसे ली संसद में | वास्तव में कल से ही सोशल मीडिया पर एक वीडियो में पाकिस्तान का पूरा जुलुस निकलता हुआ दिखाई दे रहा था जिसमें कहा बताया जा रहा था कि किस तरह कैप्टन अभिनंदन की रिहाई को लेकर और रिहा न किये जाने की स्थति में भारत द्वारा किए जाने वाले आक्रमण को लेकर दहशत में था |
जब पूरी दुनिया में घनघोर जलालत और बेइज्जती हो गई तो फिर अगली बेइज्जती करवाने के लिए पाकिस्तान के मंत्री मवाद चौधरी ने पाकिस्तानी कारस्तानी की पोल खुद हो खोल कर रख दी |
DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.