पंजाब के फिरोजपुर में जिस तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में भारी चूक हुई है उसको लेकर लगातार पंजाब पुलिस की भूमिका पर सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं । दरअसल अब सामने आ रहा है कि जिस पंजाब पुलिस को कंधों पर प्रधानमंत्री की सुरक्षा जिम्मेदारी थी, उसने ही उनका रूट लीक किया था। इसके अलावा पंजाब पुलिस ने ‘ब्लू बुक’ का पालन नहीं किया और पीएम की यात्रा के लिए आकस्मिक मार्ग तैयार नहीं किया था। गृह मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार इसकी वजह से ही प्रधानमंत्री की यात्रा की दौरान पंजाब में ऐसी स्थिति पैदा हुई।
मालूम हो कि किसी दौरे पर एसपीजी के जवान पीएम की सुरक्षा में करीब रहते हैं, जबकि दूसरे सुरक्षा इंतजाम राज्य सरकार द्वारा किए जाते हैं। किसी भी तरह के अचानक घटनाक्रम के मामले में राज्य की पुलिस एसपीजी को जानकारी देती है और वीआईपी मूवमेंट उसी के अनुसार बदल दिया जाता है।
इसे विडंबना ही कहेंगे कि प्रदर्शनकारी खुद कह रहे हैं कि उन्हें पुलिस के माध्यम से पीएम मोदी के हर मूवमेंट की जानकारी थी, जबकि पंजाब पुलिस का कहना था कि उनको जानकारी ही नहीं थी कि प्रदर्शनकारियों ने फ्लाईओवर जाम कर रखा है।
DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.