केंद्रीय विश्वविद्यालय गुजरात, गांधीनगर,अतिसुक्ष्म विज्ञान (Nano-science) के तहत पाँच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम 15 दिसंबर से 19 दिसंबर,आयोजित करवाया गया जिसमें मुख्य अतिथि‘प्रो॰ देवी प्रसाद सरकार’(पूर्व निदेशक IISERMohali) ने अपने विचार विज्ञान को लेकर साझा किये, जिससे छात्र/छात्रा लाभावन्वित हुये|प्रो. आलोक गुप्त ने भी विज्ञान के प्रति अपने विचार साझा किए |इस कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति ‘प्रो. रमाशंकर दूबे’ ने की साथ ही विज्ञान के गहन रुझान व बारीकियों को साझा किया | प्रो. इंद्राणी बनर्जी ने कार्यक्रम शुभारंभ किया,धन्यवाद ज्ञापन डॉक्टर चारुलता दूबे वकार्यक्रम का संचालन डॉक्टर उमेश कुमार ने किया|कार्यक्रम में अन्य प्राध्यापक एवं शोध छात्र/छात्रा उपस्थित रहे |
DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.