आप सभी को दीवाली की हार्दिक शुभकामनाएं सभी दोस्तों और क्रेटली पेज के मेंबर्स को।
आज हम ऐसे ad के बारे में बताएंगे कि जो सब के दिल को छू दिया और कई बॉलीवुड सितारे इस तरह के ads से हिन्दू त्योहारों का मजाक बनाया है
अभी कुछ महीने पहले आलिया भट्ट ने मान्यवर का ad दिखा जो दुल्हन में नज़र आई थी लेकिन आलिया भट्ट ने हिन्दू धर्म का नाम पर अपमान किया
क्या है इस विज्ञापन में?
इस विज्ञापन में आप देख सकते है कि, आलिया अपने होने वाले पति के साथ मंडप में बैठी हैं और वो एक-एक पल याद कर रही हैं कि कैसे उनके परिवार ने उन्हें एहसास दिलाया कि वो पराया धन है। मन ही मन वो सोचती है कि ‘क्या मैं दान की जाने वाली वस्तु हूं? केवल कन्यादान ही क्यों। नया विचार कन्यामान।
लेकिन एक यूज़र ने आलिया भट्ट पर निशाना साधा
एक यूजर ने लिखा- किसी को भी हिंदू धर्म के रीति-रिवाजों को बिना समझे गलत तरीके से प्रस्तुत करने, टिप्पणी करने का अधिकार नहीं है। इस विज्ञापन को बैन किया जाना चाहिए।
आखिर कन्यादान है क्या
कन्यादान का अर्थ होता है कन्या का दान करना। शादी के वक्त हर पिता अपनी बेटी का हाथ वर के हाथ में सौंपता है, जिसके बाद कन्या की सारी जिम्मेदारियां वर को निभानी होती है। वेदों और पुराणों के अनुसार विवाह में वर को भगवान विष्णु का स्वरुप माना जाता है। सनातन संस्कृति के अनुसार ऐसा माना गया है कि जिन माता-पिता को कन्यादान का सौभाग्य प्राप्त होता है उनके लिए इससे बड़ा पुण्य कुछ नहीं है।
आमिर खान का ceat टायर के प्रोपरगंडा वाली दीवाली ज्ञान
सिर्फ मान्यवर के ADS ही क्यों आमिर खान ने दीवाली पर प्रोपरगंडा AD दिया और कहा है कि अनार बम, सुतली बम, चकरघिन्नी, आज हमारी टीम छक्के छुड़ाती है तो हम भी पटाखे छुड़ाएंगे लेकिन कहां सोसाइटी के अंदर। आमिर खान कहते हैं कि रोड गाड़ी चलाने के लिए है राकेट जलाने के लिए नहीं। इस पर सभी बच्चे आमिर खान को सैल्यूट करते हैं।
लेकिन इस ad के बाद कुछ यूजर्स भड़क उठे की आमिर खान के ad को ban करने के लिए #BoycottCeatTire या #Boycott_Hinduphobic_CEAT ट्वीट किया।
एक यूज़र @taranathpoojary ने लिखा कि बॉलीवुड स्पेशली खा…हिंदू त्योहारों को निशाना बनाते हैं। इसके बावजदू हिंदू लोग इनकी फिल्मों को देखते हैं।
एक अन्य यूजर @irajendrashukla ने लिखा कि सड़क पटाखों (साल में एक बार) के लिए या शादी में डांस करने के लिए नहीं है लेकिन रोज साल के 365 दिन पांच बार सड़क पर नमाज पढ़ने के लिए है। सीएट टायर तुम्हें शर्म आनी चाहिए। एक अन्य यूजर ने आमिर खान से सवाल पूछा कि क्या सड़क नमाज पढ़ने के लिए है।
सब्यसाची ज्वैलरी ने अश्लील चित्र पर मंगलसूत्र का ad सोशल मीडिया पर डाला कुछ सोशल एक्टिविस्ट इस ads पर भड़क उठे
ज्वेलरी कंपनी सब्यसाची अपने नए मंगलसूत्र के एड को लेकर विवादों में घिर गए हैं। इतना ही नहीं उन्हें अपने नए कलेक्शन को लेकर ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ा है। सब्यसाची ने अपना नया जूलरी कलेक्शन लॉन्च किया है। इसमें उन्होंने मंगलसूत्र की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इस फोटोशूट में, एक प्लस-साइज़ मॉडल को एक काली ब्रा, एक बिंदी और दो मंगलसूत्र पहने हुए एक आदमी को गले लगाते हुए देखा जा सकता है। इसमें आदमी शर्टलेस पोज दे रहा है।
एक यूजर कनन शाह ने लिखा कि तुम्हारे में इस तरह से बुरका या ताबीज बेचने की हिम्मत है।
दूसरे यूजर श्रद्धा ने लिखा कि यह लिंगरी या कॉन्डम का एड नहीं है। यह तो सब्यसाची का मंगलसूत्र का एड है।
तीसरे यूजर ने लिखा कि मुझे लगा यह सब्यसाची का नया लिंगरी कलेक्शन है। मेरा तो ध्यान ही नहीं गया।
लेकिन कंप्यूटर कंपनी “Hp”ने ऐसा ad दिया जो सब के दिल को छू लिया
अब तक अपने मान्यवर ceat और सब्यसाची के हिंदुओं पे गलत ज्ञान और अश्लील ad को पढ़ा लेकिन कंप्यूटर कंपनी Hewlett-Packard यानी Hp ने एक ad दिखा जिसमें एक बुजुर्ग आंटी दिये बेचते हुए बाजार में बैठी है लेकिन एक बच्चे ने आंटी जी के दिया खरीदने ले लिए बाजार में जाते है और इस बच्चे ने कहा “आंटी दिया देना” फिर उसके बाद “आंटी की हैप्पी दीवाली कहा” फिर जो कहा गया इस ad में उस वीडियो को पूरा देखिए
और एक ऐसा वीडियो जो एक अंकल की दुकान change करने के बाद साड़ी के दुकान वाले मालिक ने कैसे अंकल की मदद की वो वीडियो देखें।
इस ad में ये सीख मिलती है कि hp कंपनी ने आजतक कभी हिन्दू त्योहारों पर कभी हेट नही किया पूर्ण रूप से इस ad को सब के दिल मे छू लिया और सब्यसाची,ceat और मान्यवर तथा कुछ एड्स हिन्दू त्योहारों के मजाक उड़ाना और अपमान करना बंद करे क्योंकि जब ईद और क्रिसमस पर कुछ नही दिखते और लेफिट्स ट्वीटर पर हिन्दू विरोधी ad को कुछ नही कहते सीखो hp कंपनी से जिसने दीवाली पर प्रोपरगंडा नही बनाया और हिन्दू त्योहारों पर कभी अपमान नही किया
मैं hp कंपनी और पूरी टीम को दीवाली की हार्दिक शुभकामनाये
धन्यवाद …..
DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.