पूरे देश में जिस तरह से कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं वो वाकई बहुत डराने और बैचेन करने वाले हैं, हालात इतने बद से बदतर होते जा रहे हैं कि कुछ कहा नहीं जा सकता, लेकिन कुछ लोग हैं जो अपने को तीसमार खां समझने लगते हैं. वो सुधरने को तैयार ही नहीं है, आपको बताते हैं इन्हीं महानुभाव के बारे में.
दिल्ली में कर्फ्यू के दौरान कार में बिना मास्क लगाए घूम रहे एक कपल को दिल्ली पुलिस ने रोका तो सड़क पर इन दोनों ने जमकर ड्रामा किया, पूरी घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रह है. हंगामा करते हुए कपल ने न सिर्फ पुलिसवालों को धमकाया, बल्कि बिना मास्क के सवाल पर महिला ने यहां तक कह डाला कि मैं तो कार में बैठकर पति को किस करूंगी, क्या कर लोगे तुम. दरअसल वीकेंड लॉकडाउन पर दिल्ली के दरियागंज में जब पुलिस ने बिना मास्क के कार में कर्फ़्यू के दौरान घूम रहे कपल को रोका तो उसमें सवार महिला आग बबूला हो गई. बीच सड़क पर हंगामा कर रही महिला खुद को यूपीएसई एग्जाम क्लीयर करने वाली बताती हैं. हालात बिगड़ते देख पुलिस ने थाने से महिला स्टाफ को बुला लिया, लेकिन हंगामा कर रही महिला उनसे भी बदलसूकी करने लगी।
पुलिस के मुताबिक ये कपल पटेल नगर का रहने वाला है और दोनों की पहचान आभा और पंकज के रूप में हुई है। दोनों खुद पति-पत्नी होने का दावा कर रहे थे। ये दोनों कर्फ्यू के दौरान घर से बाहर निकलने का कोई जरूरी कारण नहीं बता सके। फिलहाल पुलिस ने आरोपी कपल को कानूनी कार्रवाई के बाद छोड़ दिया है। लेकिन सवाल ये कि क्या सिर्फ सरकार और प्रशासन के भरोसे ही सबकुछ छोड़ देना ठीक है क्या इस महामारी के समय हमारी कोई नैतिक जिम्मेदारी नहीं बनती है ?
इसलिए याद रखिए ‘दो गज़ की दूरी, मास्क है जरूरी’
DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.