राजस्थान कांग्रेस सरकार…उमर दीन खान जिला कलेक्टर… झुंझुनू में दीपावली के मौके पर लगाई धारा 144, ऑडियो बजाने और जयकारे लगाने पर रोक

राजस्थान के झुंझुनू में 1 नवंबर से 6 नवंबर के बीच धारा 144 लागू कर दी गई है। जिला कलेक्टर उमरदीन खान ने अपने दस्तखत के साथ यह दस्तावेज जारी किया है। इसके तहत हिदायत दी गई है कि इस दौरान किसी भी तरह की ऑडियो कैसेट नहीं बजाई जाए ताकि दूसरे मजहब के लोगों की भावनाएं आहत ना हो।
उमरदीन खान के इस दस्तावेज के बाद सोशल मीडिया पर लोग तमाम तरह की आपत्ति जाहिर कर रहे हैं। कहा जा रहा है कि आखिर दीपावली जैसे पवित्र त्यौहार के मौके पर राजस्थान के झुंझुनू में धारा 144 क्यों लगाई गई है।
Gehlot govt administration is now applying section 144 in jhunjhunu during diwali season this is pathetic if BJP would have been in power this issue could have been resolved and this type of situation wouldn't arise in these festive season. Shame ??#Rajasthan #Congress pic.twitter.com/IephVoKoKE
— Sanskari आत्मनिर्भर Launda ? (@verysanskari) October 30, 2021
DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.