पश्चिम बंगाल का चुनाव अपने पूरे शबाब पर है, लोकतंत्र के इस उत्सव में चुनाव के अलग-अलग रंग देखने को मिल रहे हैं. चुनाव में जहां पार्टियां पूरे दमखम के साथ रैलियां कर रही हैं, वहीं दूसरी तरफ रैलियों में पहुंचने वाले समर्थकों का जोश भी देखने लायक है.
दरअसल जैसे-जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है बंगाल का रण और भी दिलचस्प और रंग-बिरंगा होता जा रहा है. कुछ ऐसी ही अनोखी तस्वीर बंगाल के पुरुलिया में दिखी जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे. प्रधानमंत्री मोदी के पहुंचने से पहले ही जय श्री राम की गूंज से पूरा वातावरण राममय हो गया था, इस दौरान लोगों का जमावड़ा देखते ही बन रहा था लेकिन इस दौरान कुछ ऐसी तस्वीरें दिखी जिसने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा, दरअसल यहां बीजेपी समर्थक अलग ही रंग में दिखे , यहां पीएम मोदी की सभा में श्रीराम के भक्त हनुमान भी पहुंचे थे, हाथों में गदा और सिर पर कमल के फूल का मुकुट पहने सबके लिए ये आकर्षण का केंद्र बने हुए थे , पीएम मोदी का ये अनोखा फैन राम भक्त हनुमान बिहार से पीएम मोदी की सभा में शामिल होने पहुंचा था, वहीं इस जनसभा में कुछ और भी अनोखी तस्वीर देखने को मिली.
बीजेपी का एक कार्यकर्ता पूरी तरह बीजेपी के रंग में रंगा दिखा, इस शख्स ने शरीर के आगे के हिस्से में अयोध्या का राम मंदिर की आकृति तो अपनी पीठ पर बीजेपी का चिन्ह कमल का फूल बनवा रखा था , जाहिर है जिस तरह से प्रधानमंत्री मोदी की रैलियों में लोगों का जमावड़ा लग रहा है उसी से उनकी लोकप्रियता का अंदाजा लगाया जा सकता है. लोकतंत्र में चुनाव एक उत्सव है, पर्व है और यह सारे रंग उसमें निराले रंग भरती हैं.
दरअसल पुरुलिया में पहले चरण में ही चुनाव होने वाले है, अगर इस इलाके के जातिगत समीकरण की बात करें तो यहां काफी तादाद में पिछड़ी जाति के लोग रहते हैं.
DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.