अयोध्या में श्री राम मंदिर को न्याय मिल चुका है अब ऐसे में काशी विश्वनाथ और मथुरा के लिए भी देशभर में मुहिम शुरू हो गई है । मथुरा की एक अदालत में एक अर्जी दायर कर दावा किया गया है कि ठाकुर कटरा केशव मंदिर की मूर्तियां आगरा में जामा मस्जिद के नीचे दबी हैं। वकील शैलेंद्र सिंह ने आगरा की जामा मस्जिद या जहांनारा मस्जिद की रेडियोलॉजिकल जांच की मांग की है। शैलेंद्र सिंह इस मामले में लखनऊ के पांच याचिकाकर्ताओं का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं.. यह मांग करते हुए अर्जी दायर की गई है कि मथुरा के कटरा केशव देव मंदिर की मूर्तियां मस्जिद के नीचे दफन हैं।
इससे पहले मथुरा के श्रीकृष्ण जन्मभूमि परिसर में बने शाही ईदगाह मस्जिद को हटाने के लिए पिछले साल मथुरा डिस्ट्रिक्ट सिविल कोर्ट में पिछले साल याचिका डाली गई थी। श्रीकृष्ण जन्मभूमि पर धार्मिक अतिक्रमण के खिलाफ केस को लेकर सबसे बड़ी रुकावट Place of worship Act 1991 भी है। वर्ष 1991 में नरसिम्हा राव सरकार में पास हुए Place of worship Act 1991 में कहा गया है कि 15 अगस्त 1947 को देश की आजादी के समय धार्मिक स्थलों का जो स्वरूप था, उसे बदला नहीं जा सकता… यानी 15 अगस्त 1947 के दिन जिस धार्मिक स्थल पर जिस संप्रदाय का अधिकार था, आगे भी उसी का रहेगा… इस एक्ट से अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि को अलग रखा गया था।
DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.