देशभर में कोरोनावायरस की लहर बेकाबू है मगर कुछ लोग ऐसे हैं जो मोदी सरकार को घेरने के नाम पर इस लहर को और ज्यादा तेज करना चाहते हैं ताकि कोरोना की लाशों पर शोर मचाकर राजनीति चमकाई जा सके। अब पंजाब में बेकाबू होते कोरोनावायरस की तस्वीर को ही समझ लीजिए, पंजाब में कोरोना संक्रमण दर तेजी से फैल रही है ..पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह किसान नेताओं के आगे हाथ जोड़कर बार-बार कह रहे हैं कि किसान आंदोलन बंद किया जाए वरना पंजाब के गांवों में कोरोनावायरस बेकाबू हो जाएगा। दूसरी तरफ कांग्रेस आलाकमान सोनिया गांधी और राहुल गांधी चिट्ठी लिखकर किसान नेताओं का समर्थन कर रहे हैं और उनसे अपील कर रहे हैं कि किसान आंदोलन को और ज्यादा तेज किया जाए।


वहीं दूसरी तरफ मध्य प्रदेश कांग्रेस के नेता कमलनाथ यह कहते हुए पाए जा रहे हैं कि कोरोना देश में फैल रहा है और अब देश में आग लगाने का वक्त है। बड़ा सवाल उठता है कि आखिर कांग्रेस पार्टी अपने गोल और अपने मिशन के लिए इतनी ज्यादा कंफ्यूज क्यों है? पंजाब कांग्रेस की सत्ता कुछ कह रही है, 10 जनपथ का आलाकमान कुछ और कह रहा है तो वहीं भोपाली।सूरमा कमलनाथ अपनी ढपली बजाकर आग लगाने की बात कर रहे हैं।


जहां एक तरफ देश कोरोना से जूझ रहा है ऐसे में कायदे से सारी राजनीतिक पार्टियों को अपने मतभेद भुलाकर देश की जनता की सेवा में लग जाना चाहिए.. मगर ऐसे कठिन समय में कांग्रेस पार्टी जिस तरह की बदले की भावना वाली राजनीति कर रही है कहीं ना कहीं उसकी छवि को धूमिल करता है।

DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.