झारखंड की राजधानी रांची से एक दिल दहलाने वाली खबर सामने आयी है . यहां के हिंदपीढ़ी इलाके में इन दिनों एक हिन्दू परिवार डर के माहौल में जी रहा है. पूरे इलाके में तनाव बना हुआ है . आलम ये है पूरा परिवार घर में बंद है, मामला 2020 के मई महीने का है जब हिंदपीढ़ी इलाके में रहने वाले विवेक श्रीवास्तव की बेटी के साथ मुस्लिम समुदाय के लड़कों ने छेड़खानी की . जिसके बाद परिवार की तरफ से दिसंबर के महीने में FIR दर्ज कराई गई थी जिसके आधार पर मुख्तार के बेटे सहित चार लड़कों को गिरफ्तार किया गया था .
29 मई की शाम आरोपियों ने फिर बवाल किया . इन लोगों ने पीड़ित लड़की के घर पर हमला किया, पत्थरबाजी की जिसमें विवेक श्रीवास्तव, उनके बेटे और उनकी बुर्जुग मां को चोटें आयी है. हमलावरों की संख्या साढ़े तीन सौ(350) थी.
ये परिवार इस हद तक डरा हुआ है कि पीड़ित लड़की डिप्रेशन में चली गयी है, पहले तो उसने स्कूल जाना छोड़ दिया और अब बार बार जहर खाकर आत्महत्या करने की बात कह रही है . परिवार को बार-बार धमकी दी जा रही है कि केस वापस ले लो नहीं तो तुम्हारी बेटी को उठा लेंगे . फिलहाल परिवार ने बेटी को कहीं और भेजा हुआ है. बता दें आपको इस इलाके में 95 फीसदी मुस्लिम बहुल इलाका है, पुलिस को सारी जानकारी होने के बाद भी पुलिस कुछ नहीं कर रही है, जिसकी वजह से इलाके में रहने वाले हिंदू परिवार भी डरे सहमे हुए है और अपने घरों से निकल नहीं रहे है.
रांची की मेयर आशा लकड़ा ने हमें बताया कि हमने पीड़ित परिवार से मुलाकात की, हम हर तरह से परिवार को सुरक्षा मुहैया करवाले की कोशिश करेंगे , उन्होंने मौजूदा सरकार JMM पर हमला बोलते हुए कहा कि हेमंत सरकार के राज में पूरे सूबे में अपराध चरम पर है पुलिस भी सरकार के इशारे पर काम कर रही है. आशा लकड़ा ने बताया कि महिलाएं झारखंड में सुरक्षित नहीं है 20 नवंबर से 2021 तक 1400 महिलाओं का बलात्कार हुआ लेकिन कितने मामलों को दबा दिया गया तो कई मामले सामने ही नहीं आये .
जाहिर है हाल के दिनों में जिस तरह से चाहे बंगाल हो , यूपी के कुछ इलाके हैं वहां हिंदू परिवारों पर हमला किया जा रहा है, बंगाल में किस दरिंदगी से महिलाओं का बलात्कार हुआ है उसकी तस्वीरें देख आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे. और इसी रास्ते पर झारखंड भी बढ़ता जा रहा है , सोचिए जरा एक 14 साल की बच्ची अपनी पढ़ाई लिखाई छोड़ कर कुछ जिहादियों के डर से घर में कैद हो गयी है और सरकार के नुमाइंदो को इसकी खबर तक नहीं है, न ही ये खबर मीडिया की सुर्खियों में हैं, KREATELY MEDIA हर तरीके से अब इस बेटी के लिए इंसाफ की गुहार लगा रहा है ताकि सोई हुई हेमंत सरकार जागे और खुलेआम घूम रहे आरोपियों पर कार्रवाई करें।
DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.