मध्य प्रदेश के रीवा जिले से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है, यहां अबरार खान नाम के एक शख्स ने अपनी सोशल मीडिया अकाउंट पर अपने गांव को ‘मिनी पाकिस्तान’ बता दिया. जिसके बाद पूरे इलाके में बवाल मच गया. हांलाकि अब ये शख्स पुलिस की हिरासत में हैं.
घटना रीवा जिले के गुढ़ थाना क्षेत्र के अमिरति गांव की है. पुलिस ने बताया कि यह हरकत 32 साल के अबरार खान ने की है. वो इसी गांव का रहने वाला है. वह सऊदी अरब में रहता है और कुछ दिन पहले ही वह वापस अपने गांव लौटा है. उसने फेसबुक पर अपने ही गांव को मिनी पाकिस्तान कहा और एक भड़काऊ पोस्ट डाली. उसकी पोस्ट देखने के बाद गांव के सामाजिक संगठनों ने प्रशासन को अपनी नाराजगी जताई. अबरार ने फेसबुक पर अपने गांव की फोटो को शेयर करते हुए ‘मिनी पाकिस्तान’ नाम का इस्तेमाल किया था . और लिखा “अमेरती – एक मिनी पाकिस्तान।”
सामाजिक संगठनों की शिकायत के बाद पुलिस ने युवक के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया. साथ ही उसका पासपोर्ट और वीजा जब्त कर लिया गया है. पुलिस ने जब उससे पूछताछ की तो उसने बताया कि ये एक नॉर्मल पोस्ट थी। उसके मुताबिक मुस्लिम आबादी ज्यादा होने के कारण आसपास के गांव वाले इसे ‘मिनी पाकिस्तान’ बोलते हैं ,
फिलहाल पुलिस गहनता से इस मामले की जांच में जुटी है कि आखिर इस पोस्ट को किसने शेयर किया, और कितने लोगों ने लाइक किया है . पुलिस ने गांव के लोगों को चेताते हुए कहा कि इस तरह की देश विरोधी किसी भी गतिविधि में शामिल न हो।
DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.