उर्दुवुड लेखक जावेद अख्तर एक बार फिर से विवादों में हैं… जी हां, लेखक इस बार फिर अपने एक विवादित बयान को लेकर चर्चा में आ गए हैं… जावेद ने एक न्यूज पोर्टल से बात करते हुए तालिबान की तुलना आरएसएस वीएचपी और बजरंग दल से की है…जिस वजह से अब लेखक के खिलाफ मुंबई पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई गई है।
आशुतोष दुबे वकील ने अपने ट्विटर अकाउंट पर अपनी शिकायत की कॉपी को शेयर किया है, इस कॉपी को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है कि ” मैंने आज जावेद अख्तर के खिलाफ मुंबई पुलिस में एक शिकायत दर्ज करवाई है. अपनी इस शिकायत में मैंने कहा है कि लेखक ने आरएसएस वीएचपी और बजरंग दल का जानबूझकर अपमान किया है. उन्होंने आरएसएस वीएचपी और बजरंग दल की तुलना तालिबान से की है, मैंने इस शिकायत को जावेद अख्तर के आवासीय थाने में दर्ज कराया है.” अपने अगले ट्वीट में आशुतोष ने पुलिस से कहा है कि वो इस शिकायत को एक FIR में जल्द से जल्द तबदील कर दें.”।
जावेद अखतर इससे पहले भी कई विवादित बयान देते रहे हैं, अक्सर इनकी जुबान फिसल जाती है और फिर ये देश-धर्म-राष्ट्र के खिलाफ बोलने लगते हैं। हैरानी की बात यह है कि r.s.s. जैसा संगठन जो कोरोना, बाढ़, भूकंप जैसे गंभीर हालातों में देशवासियों की सेवा करता है उसकी तुलना तालिबान से करना कहां तक जायज है। इस्लामिक कट्टर नैरेटिव को ढकने के लिए यह लोग कुछ भी कहने लग जाते हैं तालिबान के ऊपर हजारों निर्दोष लोगों की हत्याओं का स्टीकर लगा है, जबकि r.s.s. न बम चलाता है ना बंदूक चलाता है और ना आरडीएक्स से विस्फोट करता है। इसके बावजूद यह लोग इस तरीके के गैर जिम्मेदार बयान देते हैं।
DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.