हालाँकि इसमें चौंकने वाली या हैरान करने वाली बात कोई नहीं है और न ही ये पहली बार हुआ है कि किसी ने मज़हबी कट्टरता के खिलाफ कुछ बोला हो और उसे दरकिनार कर दिया गया हो लेकिन , हाँ ये जरूर हुआ है कि पिछले कुछ समय से “डरे हुए मुसलमान हैं ” ” भारत में रहने में डर लगता है ” वाले मोड में रहने वाले अभिनेता नसीरुद्दीन शाह अचानक ही “अलबर्ट पिंटो को गुस्सा क्यों आता है ” वाले मोड में आ गए।

मोदी , भाजपा , हिन्दुओं का विरोध करते करते मियाँ नसीरुद्दीन ने वीडियो बना कर भारत के तमाम उन कठमुल्लों को हड़का दिया जो , अमेरिकी फौजों की कायरता भरी वापसी के बाद अचानक से अपनी गली में कुत्ता भी शेर होता है की तर्ज़ पर शेर बने तालिबानियों के अफगानिस्तान पर काबिज होने की ख़ुशी मनाने लगे। इन्हें लगने लगा कि अब जो गजवा ए दुनिया के मंसूबे पाले हुए वो जरूर पूरे हो जाएंगे।

नसीर भाई जान ने , इन तमाम भारतीय मुगलों को चेताते हुए कहा कि , मियाँ जी सुधर जाओ अब भी वक्त है , ये जो तालिबानी आतंकियों के नए बस रहे कबीले में अपना आधार कार्ड बनवाने की हिमायत कर रहे हो न वो न ही करो तो अच्छा है। या तो आगे को ही बढ़ लो या फिर चले जाओ हज़ारों साल पहले वाले अपने उसी वहशीपन में , मारो काटो , जिहाद आतंक बस पूरी दुनिया में यही सब करते फिरो। प्यार प्यार से नसीर मियाँ ने सबको आईना दिखा दिया।

मगर मजाल है कि , एक भी कायदे का मुग़ल नसीरुद्दीन शाह के इस बेबाक बयान और खरे खरे कहे गए सच के साथ खड़ा हुआ हो। उलटा बहुत सारे मौलवी , मौलाना जी ने नसीरुद्दीन शाह के इस बयान को सिरे से न सिर्फ खारिज़ कर दिया बल्कि उन्हें ही उलटा नसीहत दे डाली। किसी ने उन्हें फ़िल्मी करार दे दिया तो किसी ने हिदायत दे दी कि मियाँ जी -ये न चलने का। हमारा मज़हब इस बात की इज़ाज़त नहीं देता।

अरे तो किस बात की इज़ाज़त देता है -जहालत की , आतंक की , जेहाद की और मजलूम , औरतों , बच्चों , बच्चियों को मार काट कर अपनी कायरता को बहादुरी बताने की इजाजत देता है ??? क्या सच में -यही सिखाता है समझाता है। क्यूंकि जब भी कोई -फिर चाहे हो कोई व्यक्ति हो या संस्था या कोई देश ही क्यों न हो , मज़हबी कट्टरता के विरुद्ध , खून खराबे के खिलाफ , बोलता है , कोई बात करता है -फट्ट से फतवा जारी हो जाता है। सर कलम करने के लिए पूरी कौम खड़ी हो जाती है।

तो लब्बो लुआब ये कि – नसीर मियाँ , आप भी काफिर घोषित हो लिए भाई जान। उम्मीद है कि अब आपको इस देश में रहने में कभी डर नहीं लगेगा।

DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.