‘मेरे भाई को आतंकी गोली मारने की धमकी दे रहे हैं, सरकार उसे बचाए..’ इतना लिखने पर ही एक्टिविस्ट आरती टिक्कू के एकाउंट को ट्विटर ने किया सस्पेंड..!

लेखिका व एक्टिविस्ट आरती टिक्कू के अकाउंट को ट्विटर ने सस्पेंड कर दिया है। आरती टिक्कू की गलती यह है कि वह सिर्फ अपने भाई की जान की सुरक्षा के लिए भारत सरकार से ट्विटर पर गुहार लगा रही थी और इसी के चलते उनके अकाउंट को ट्विटर ने सस्पेंड कर दिया है। दरअसल आरती टिक्कू कश्मीरी एक्टिविस्ट हैं जिनके भाई साहिल टिक्कू जम्मू कश्मीर में रहते हैं और उन्हें आतंकवादियों के द्वारा जान से मारने की धमकी दी गई है।
एक बहन ने इस दर्द से आहत होकर ट्विटर पर गुहार लगाई कि भारत सरकार उनके भाई की जान की सुरक्षा करें मगर टि्वटर ना जाने क्यों इस बात पर आहत हो गया और उनके अकाउंट को ही सस्पेंड कर दिया
आरती ने ट्विटर पर लिखा था कि उनके भाई साहिल टिक्कू श्रीनगर में रहते हैं और उनके भाई साहिल टिकू को खुलेआम जिहादी आतंकवादियों के द्वारा पाकिस्तान में बैठे हुए आकाओं के इशारे पर जान से मारने की धमकी दी गई है। आरती टीकू ने लिखा था कि क्या हम लोग सिर्फ बैठकर गोली लगने का इंतजार कर सकते हैं? अपने भाई के लिए इतना पक्ष रखने पर ही आरती टिक्कू के अकाउंट को सस्पेंड कर दिया गया है।
ऐसे में सोशल मीडिया पर जनता आरती टिकू के अकाउंट को वापिस लाने के लिए मुहिम चला रही है।
This was a genuine appeal from a sister for her brother, whose life is reported to be in danger. Pls relook into your decision @TwitterIndia.
— Braj Mohan Singh (@brajjourno) December 17, 2021
This is insane. @Twitter has suspended @AartiTikoo for this tweet. For pointing that @TikooSahil_ life could be in danger. The account should be restored immediately.@TwitterIndia pic.twitter.com/giACnKiaFG
— Pradeep Bhandari(प्रदीप भंडारी)?? (@pradip103) December 17, 2021
DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.