देश भर में PFI के ठिकानों पर छापेमारी के बाद PFI के समर्थकों की तरफ से हिंसक विरोध प्रदर्शन जारी है. PFI के खिलाफ राष्ट्रीय एजेंसियों की तरफ से छापेमारी के बाद से इस चरमपंथी संगठन को लेकर कई बड़े खुलासे भी सामने आ रहे हैं. इसी कड़ी में PFI के समर्थकों की तरफ से देश विरोधी नारे लगाने का मामला सामने आया है. महाराष्ट्र के पुणे में हुए प्रदर्शन के दौरान आपत्तिजनक नारे लगाए जाने का ये वीडियो वायरल हुआ है.
पुणे में #PFI पर कार्यवाई के विरोध में हुए प्रदर्शन में लगे पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे।
और ये संगठन धोखा देने के लिए अपने ट्विटर हैंडल पर तिरंगा लगता है, संविधान की दुहाई देता है।
अल तकिया ! pic.twitter.com/uPNMAsSibr— Ashok Shrivastav (@AshokShrivasta6) September 24, 2022
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगने के बाद महाराष्ट्र पुलिस ने बिना देर किये कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही बिना अनुमति प्रदर्शन करने के आरोप में 60 से ज्यादा लोगों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया गया है।
#WATCH | Maharashtra: ‘Pakistan Zindabad’ slogans were heard outside the District Collector's office yesterday in Pune City where PFI cadres gathered against the recent ED-CBI-Police raids against their outfit. Some cadres were detained by Police; they were arrested this morning. pic.twitter.com/XWEx2utZZm
— ANI (@ANI) September 24, 2022
जानकारी के मुताबिक विरोध प्रदर्शन के वायरल हुए कुछ वीडियोज में कुछ लोग ‘आल्लाहू अकबर’ के साथ ही ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगा रहे हैं। पुलिस ने मुख्य आरोपी की पहचान कर ली है, जिसका नाम रियाज सैय्यद बताया गया है.
वहीं महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने ऐसे नापाक नारे लगाने वालों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि “जिन लोगों ने ‘पाकिस्तान ज़िंदाबाद’ के नारे लगाएं हैं उन्हें हम छोड़ेंगे नहीं, उनपर कार्रवाई होकर रहेगी”
अगर नापाक इरादों से ‘पाकिस्तान ज़िंदाबाद’ के नारे लग रहे होंगे तो हम छोड़ेंगे नहीं, कार्रवाई होगी!#pune #Maharashtra #PFI #police #action pic.twitter.com/G5HOX4uNKq
— Devendra Fadnavis (@Dev_Fadnavis) September 24, 2022
DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.