केरल के कोच्चि के VPS लेकशोर हॉस्पिटल में मानव अंगों का गैर कानूनी तरीके से चोरी की जा रही है और इसे महंगे दामों पर विदेशियों को बेचा जा रहा है, इस मामले को लेकर के केरल फर्स्ट क्लास कोर्ट ने कानूनी नोटिस हॉस्पिटल के 8 डॉक्टरों और मैनेजमेंट को जारी किया है।
मामला तब चालू होता है जब इस संबंध में कोच्चि के एक डॉक्टर एस गणपति ने कोर्ट में आवेदन दिया और बताया कि एक बाइक एक्सीडेंट में घायल युवक को 29 नवंबर 2009 को एक प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था जिसे बाद में लेकशोर हॉस्पिटल में रेफर किया गया जहां उसे ब्रेन डेड घोषित किया गया ,साथ ही साथ उसका एचआईवी टेस्ट किया गया। जो की गैर जरूरी था इलाज में,और उसके अंगों को गैर कानूनी तरीके से निकाल कर दूसरे लोगों के शरीरों में प्रत्यारोपण किया गया। इस मामले में जहां युवक के साथ चिकित्सा में जानबूझकर लापरवाही बरती गई ताकि उसके अंगों का दूसरों को प्रत्यारोपण गैरकानूनी तरीके से किया जाए और उसे जानबूझकर मरने के लिए छोड़ा गया, यह पूरी तरह से ठगी और 420 का मामला था और किसी को जानबूझकर मृत्यु की ओर धकेलना जैसे जानबूझकर किसी का मर्डर करना था।
इस मामले को देखते हुए लगता है कि अब पूरी तरह से THOA act 1994 का उल्लंघन है, इसमें किसी भी व्यक्ति के मानव अंगों का प्रत्यारोपण, उसके परिवार की सहमति के बिना ही किया जा सकता है, जबकि इस मामले में ऐसा किसी तरह का समर्थन नहीं दिया गया। सबसे बड़ी बात है इस मामले में अपील करने वाले डॉक्टर ने कहा है कि यह मैनेजमेंट की सहमति के बिना संभव नहीं ,जरूर इतने बड़े रैकेट को मैनेजमेंट की सहमति से ही हॉस्पिटल में चलाया जा रहा है।
सबसे दिलचस्प बात से निकल के आ रही है इस मामले में कि लुलु मॉल के मालिक के दामाद “शमशीर वायलिल “का यह हॉस्पिटल है कहीं ना कहीं उनका भी रोल हो सकता है क्योंकि उनके हॉस्पिटल में इतने बड़े तरीके से गैरकानूनी काम किया जा रहा हो और मैनेजमेंट कोई खबर ना हो यह सीधे नहीं कहा जा सकता जरूर उनकी नाक के नीचे यह काम किया जा रहा है, जिसमें उनकी सहभागिता किसी न किसी रूप से हो ताकि गलत तरीके से और ज्यादा से ज्यादा पैसे कमा सके क्योंकि ऐसे निकले हुए मानव अंग सीधे विदेशियों को बेचा गया है ,उनके शरीर में प्रत्यारोपित किया गया है ,जिसके बदले में मोटी रकम वसूली गई है।
वैसे भी लुलु माल के मालिक m a yusuf ali और उनकी मैनेजमेंट टीम तथा उनके परिवार पर लगातार धर्म परिवर्तन के आरोप लगते रहे हैं उनके मॉल में चाहे नमाज पढ़ने की बात हो या उनके द्वारा विभिन्न मुस्लिम संगठनों को दान देने की बात हो और अब उनके दामाद के द्वारा इस तरह का गैर कानूनी काम करना दिखाता है पैसे के लिए यह लोग कुछ भी कर सकते है एम
DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.