रामनवमी के मौके पर देश के कई राज्यों में माहौल बिगाड़ने की कोशिश की गई. बंगाल, झारखंड, गुजरात और मध्यप्रदेश सहित राज्यों को दंगे की आग में जलाने की भरपूर कोशिश की गई. इस दौरान न सिर्फ शोभायात्रा को निशाना बनाया गया, बल्कि पत्थरबाजी की गई, गाड़ियों को आग के हवाले किया गया यहां तक कि कई जगहों पर शोभायात्रा में शामिल लोगों पर हमले भी किये गये.

इस दौरान रामनवमी के मौके पर मध्य प्रदेश के खरगोन से जो हिंसा की तस्वीरें सामने आयी हैं उसे देखकर साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि बहुत बड़े साजिश को अंजाम देने की तैयारी की गयी थी. खरगोन में रामनवमी के जुलूस पर उग्र भीड़ ने हमला कर दिया। आगजनी और तोड़फोड़ की गई .

इधर रामनवमी के जुलूस पर पथराव की घटना पर एमपी सरकार ने कड़े तेवर दिखाते हुए दंगाइयों को चेतावनी दी है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि किसी भी दंगाई को बख्शा नहीं जाएगा. जो नुकसान हुआ है उसकी वसूली भी दंगाइयों से की जाएगी. मध्य प्रदेश की धरती पर दंगाइयों के लिये कोई स्थान नहीं है.

वहीं झारखंड में भी रामनवमी के दिन 2 जगहों बोकारो और लोहरदगा से आगजनी, पत्थरबाजी और हिंसा की खबर सामने आयी है। इन घटनाओं में कई गाड़ियों को आग लगा दी गई है और ट्रेनों पर भी पथराव हुआ। मीडिया रिपोर्टस् के मुताबिक लोहरदगा के सदर थाना क्षेत्र के हिरही गांव में शोभा यात्रा पर पत्थर फेंके जाने की खबर के बाद आस-पास के गांवों में तनाव फैल गया। वहीं रांची से दिल्ली जा रही राजधानी एक्सप्रेस पर भी पथराव किया गया। जानकारी के मुताबिक जिन जगहों पर हिंसा हुई है वहां फिलहाल इंटरनेट कनेक्शन को काट दिया गया है. वहीं लोहरदगा प्रशासन ने इस घटना के बाद धारा 144 लगा दी है।

वहीं झारखंड बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने इस हमले में घायल लोगों से अस्पताल जाकर मुलाकात की।

 

DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.