पुराणों के अनुसार सतयुग, द्वापर, त्रेता और कलयुग इन चार युगों में समयकाल विभाजित है। द्वापर युग में युगपुरूष के रूप में असमान्य शक्तियों के साथ श्री कृष्ण ने भाद्रपद माह के कृष्णपक्ष की अष्टमी को रोहिणी नक्षत्र में मध्यरात्री में कंस के कारागृह में जन्म लिया। श्री कृष्ण को भगवान विष्णु का आठवां अवतार माना जाता है अतः हर वर्ष भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष को जन्माष्टमी के रूप में मनाते हैं। इस वर्ष श्री कृष्ण जन्माष्टमी  26 अगस्त को मनाई जा रही है।

कृष्ण जन्माष्टमी के दिन भगवान श्री विष्णु ने भगवान कृष्ण के रूप में पृथ्वी पर अवतार धारण किया । इस दिन श्री कृष्ण का तत्त्व पृथ्वी पर नित्य की तुलना में 1000 गुना अधिक कार्यरत होता है । इसलिए इस दिन कृष्ण जन्माष्टमी का उत्सव मनाने तथा ‘ॐ नमो भगवते वासुदेवाय ।’ का जाप समान अन्य कृष्ण की उपासना भावपूर्ण रूप से करने पर हमें उसका अधिक लाभ मिलता है । इस दिन श्रीकृष्ण की मन से पूजा करने से यश, कीर्ति, पराक्रम, ऐश्वर्य, सौभाग्य, वैभव, संतान प्राप्ति, धन, सपंन्नता, आरोग्य, आयु तथा सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है। जन्माष्टमी के दिन ध्यान, जाप और रात्रि जागरण का विशेष महत्व माना गया है।

भग‍‍वान श्री कृष्ण जन्म का समय रात्रि 12 होने के कारण उससे पूर्व जन्माष्टमी पूजन की तैयारी कर लें ।

जन्माष्टमी की पवित्रता बनाए रखने के लिए इससे बचें !

1. लाखों रुपये की प्रतियोगिता आयोजित कर उत्सव का व्यावसायीकरण!
2. त्योहार के लिए तम्बाकू, गुटखा आदि के विज्ञापन या उनके निर्माताओं द्वारा प्रायोजन!
3. इस अवसर पर जुलूस निकालना, शराब पीना, नाचना, पानी के गुब्बारे फेंकना और महिलाओं से छेड़छाड़ करना!

जन्माष्टमी के दौरान उत्पात से बचने के लिए हिंदुओं ये करें !

1. आवारागर्दी, महिलाओं से छेड़छाड़ जैसी कोई भी गलत हरकत पाए जाने पर पुलिस को सूचना दें!
2. गोकुलाष्टमी उत्सव मंडलों के पदाधिकारियों से मिलें और उन्हें कदाचार के बारे में बताएं!

कृष्ण भक्तों को जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं !

संदर्भ : सनातन निर्मित पुस्तक ‘त्योहार, धार्मिक उत्सव एवं व्रत’

 

श्री. चेतन राजहंस, प्रवक्ता, सनातन संस्था.

DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.