पूरे दिन दिखाई गुजारत में हिंसा की झूठी खबर
गुजरात के गृहमंत्री ने फेक न्यूज़ की जांच के दिए आदेश
NDTV के इस झूठ का भांडाफोड़से पहले मशहूर ट्विटर हैंडल “The Skin Doctor” द्वारा किया गया
NDTV आज एक बार फिर झूठी खबर दिखाता पकड़ा गया. गुजारता में हिंसा की झूठी खबर फैलाकर दंगे फैलाने की कोशिश करते पकड़ा गया NDTV.
एनडीटीवी ने आज ( 14 अक्टूबर, 2020 ) एक खबर फैलाई और कहा की – गुजरात के गाँधीधाम में तनिष्क के शोरूम पर हमला हुआ है और हमलावरों ने मैनेजर से एड के लिए जबरन लिखित माफीनामा लिखवाया। इस खबर के जरिये एनडीटीवी हिन्दुओं को बदनाम करना चाहता था, दंगाई घोषित करना चाहता था लेकिन कुछ ही मिनटों में एनडीटीवी के झूठ की पोल खुल गई।
NDTV की रिपोर्ट में कहा गया था कि गुजरात के गाँधीधाम में तनिष्क स्टोर पर हमला हुआ है। हमला होने के बाद स्टोर मैनेजर के माफी पत्र में कथित तौर पर सेक्युलर विज्ञापन प्रसारित करके हिंदुओं की भावनाओं को आहत करने के लिए कच्छ जिले के लोगों से माफी माँगवाई गई।
तनिष्क द्वारा विज्ञापन वापस लेने के बाद वामपंथी मीडिया चैनल एनडीवी ने ब्रेकिंग चलाते हुए दावा किया कि विवाद के चलते गुजरात के गाँधीधाम में तनिष्क के एक स्टोर पर हमला हुआ है।एनडीटीवी के मुताबिक, हमलावरों की भीड़ ने कथित तौर पर स्टोर मैनेजर को माफी पत्र लिखने के लिए कहा था।
अब गुजरात के गृहमंत्री ने इसका खंडन करते हुए कहा, “NDTV द्वारा गाँधीधाम (गुजरात) के तनिष्क स्टोर पर हमले की फैलाई गई खबरें पूर्णतः झूठ और फ़र्ज़ी हैं। यह बिलकुल ही गलत मंशा से गुजरात में कानून-व्यवस्था बिगाड़ने और हिंसा भड़काने के उद्देश्य से किया गया कार्य है। मैंने इन लोगों पर मामला दर्ज करने को कहा है और फेक न्यूज चलाने वालों पर सख्त कार्रवाई के आदेश दिए हैं।”
एनडीटीवी ने खबर चलाई कि गुजरात के गांधीधाम में तनिष्क कंपनी के एक स्टोर पर हमला किया गया है और मैनेजर से जबरन माफीनामा लिखवाए गए हैं। यह खबर पूरी तरह से गलत थी। असल में तनिष्क के कथित सेकुलर विज्ञापन में पेश हिंदुओं की छवि को लेकर देश भर में गुस्से का माहौल है। इस कथित सेकुलर विज्ञापन में हिंदू-मुस्लिम एकता के नाम पर हिंदुओं को कट्टरपंथी दिखाया गया है। इसके पहले भी कुछ विज्ञापनों में भी हिंदुओं के किरदार को निगेटिव तरीके के पेश किया गया है। इन विज्ञापनों में हिंदुओं की भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया गया है। इसी क्रम में एनडीटीवी ने बुधवार को तनिष्क के बारे में फेक न्यूज से सनसनी फैलाने की कोशिश की।
NDTV के इस झूठ का भांडाफोड़से पहले मशहूर ट्विटर हैंडल “The Skin Doctor” द्वारा किया गया . उन्होंने जिस शो रूम में हिंसा की झूठी खबर NDTV द्वारा चलाई जा रही थी उस शो रूम को सीधा कॉल करके उसकी रिकॉर्डिंग twitter पर पोस्ट कर दी
एनडीटीवी पहले भी ऐसी कई सारी फर्जी खबरें चला चुका है लेकिन इस बार उन्होंने सुर्खियों में चल रहे तभी तनिष्क को निशाना बनाया है!
DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.