सरदार वल्लभभाई पटेल की 145वीं जयंती के अवसर पर गुजरात के केवडिया से देश की पहलीसी-प्लेन सेवा का शुभारंभ हुआ। सेवा का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया। इसी के साथ गुजरात में दो स्थानों पर आज से सी प्लेन सेवा शुरू हुई है प्रधानमंत्री ने इससे पहले केवडिया में नर्मदा जल एयरोड्रम का उद्घाटन किया। इसके बाद समुद्री विमान से अहमदाबाद पहुंचे और यहां साबरमती वाटर एरोड्रम का उद्घाटन किया। यहां राज्यपाल, मुख्यमंत्री, गृह मंत्री ने प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत किया।
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने गुजरात दौरे के दूसरे दिन केवडिया में लौह पुरुष भारत रत्न सरदार वल्लभभाई पटेल को उनकी प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजिल दी। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी राष्ट्रीय एकता की परेड में शामिल हुए।
इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने स्पाइस जेट के सी प्लेन से अहमदाबाद के लिए उड़ान भरी और अहमदाबाद साबरमती नदी पर उतरे। उन्होंने यहां साबरमती वाटर एरोड्रम का उद्घाटन किया। इसके बाद वे कार से एरपोर्ट के लिए रवाना हो गए।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले 2017 के गुजरात विधानसभा चुनाव के दौरान नरेंद्र मोदी सी-प्लेन में यहां आए थे। अपने गृह राज्य गुजरात में समुद्री विमान सेवा शुरू करना उनका ड्रीम प्रोजेक्ट था। दरअसल यह सेवा इस क्षेत्र में पर्यटन के क्षेत्र में रोजगार के तमाम अवसर खोलेगी।
क्या है सी-प्लेन सेवा
सी-प्लेन एक प्रकार का विमान होता है, जो जमीन के बजाये पानी में लैंड करता है और पानी से ही टेक-ऑफ करता है। यह प्लेन छोटे चार्टर्ड प्लेन के लगभग बराबर होता है। दरअसल यह उन क्षेत्रों को कनेक्ट करते हैं, जहां पर लंबे-लंबे रनवे बनाने के पर्याप्त जगह नहीं है। सी-प्लेन दो प्रकार के होते हैं- फ्लाइंग बोट और फ्लोट प्लेन। ये स-प्लेन किसी भी झील, बैकवॉटर, बांध, नदी, आदि में लैंड कर सकते हैं।
भारत के पहले सी-प्लेन प्रोजेक्ट के बारे में
भारत के पहले सी-प्लेन प्रोजेक्ट की शुरुआत केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने की है।
भारत में इसके संचालन का भार स्पाइस जेट की सहयोगी कंपनी स्पाइस शटल के पास है।
भारत के लिए बनाए गए सी-प्लेन का निर्माण कैनेडा की कंपनी हविलैंड कैनेडा ने किया है।
भारत में 2बी टाइप के फ्लोट प्लेन बनाए गए हैं, और उन्हीं के हिसाब से वॉटर एयरोड्रम भी बनाये गये हैं। इन छोटे विमानों में एक बारे में 14 यात्री बैठ सकते हैं।
अगले फेज़ में इस सेवा का विस्तार सूरत तक किरने की योजना है।
केविडिया और साबरमती रिवरफ्रंट में वॉटर एयरोड्रम के निर्माण में करीब 36 करोड़ रुपए का खर्च आया है।
इस प्लेन में यात्रा करने के लिए टिकट की कीमत करीब 4800 रुपए प्रति व्यक्ति होगी।
दुनिया के बाकी देशों की बात करें तो मालदीव्स, कैनेडा, यूनाइटेड अरब अमीरात, ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका, फिनलैंड, युनाइटेड किंगडम, श्रीलंका, फिजी, पापुआ न्यू गुनिया, इटली, हॉन्ग कॉन्ग, न्यूजीलैंड और फिलीपींस में है।
(समाचार सूत्र -अंतरजाल से प्राप्त )
DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.