अर्नब गोस्वामी कई महीनों से महाराष्ट्र की सरकार के लिए बड़ा सरदर्द बना हुआ है. पहले पालघर में साधुओं की लिंचिंग के लिए सरकार को घेरा फिर सुशांत राजपूत की हत्या के लिए मुंबई पुलिस की कारस्तानी सबके सामने लाया. दूसरी सरकारें ऐसी सब कवरेज को बर्दाश्त कर सकती है पर गुंडों की पार्टी शिव सेना और अंडर वर्ल्ड अपराधियों की पार्टी नेशनलिस्ट कांग्रेस ये बर्दाश्त नहीं कर सकती. न तो शिवसेना में शिवाजी वाले आदर्श हैं और न ही नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी में कोई नेशनलिज्म. ये अघाड़ी सरकार सिर्फ मौक़ापरस्त लोगों ने अपने अपने हित साधने के लिए बनाई है. इनके आड़े आ रहा है अर्नब गोस्वामी, यहाँ तक की विपक्ष में बैठी भाजपा सोयी हुई प्रतीत होती है. पार्टी के पास पालघर के बाद बहुत बड़ा मौका था अघाड़ी सरकार को घेरने का पर ऐसा प्रतीत होता है इसे अभी भी शिवसेना के साथ सरकार बनाने का मोह है.
अर्नब गोस्वामी बना गले की हड्डी
अर्नब गोस्वामी का न्यूज़ चैनल रिपब्लिक भारत और अंग्रेजी में रिपब्लिक मुंबई से संचालित होते है, ये दोनों मुंबई से चलने वाले इकलौते न्यूज़ चैनल हैं बाकी नॉएडा या एनसीआर से ही चलते हैं. ऐसे में महाराष्ट्र में रहकर अघाड़ी सरकार के खिलाफ लगातार डिबेट शोज़ करना अर्नब के लिए भी खतरे से खाली नहीं था, परन्तु उसने अपनी ज़िम्मेदारी समझी और धारा के विपरीत गया. जहाँ सभी बोलिवुडिया गैंग उद्धव ठाकरे को विश्व का बेस्ट सीएम बता रहे थे ट्विटर पर, अर्नब गोस्वामी ने पोल खोल दिया. चाहे कोरोना से प्रभावित मुंबई की दुर्दशा हो या बरसात में पानी से लबालब मुंबई की सड़कें, उद्धव ठाकरे हर जगह असफल रहा है. ऐसा प्रतीत होता है मुंबई भगवान् भरोसे है..हालाँकि मुंबई पुलिस ज़रूर लगी हुई, ये बात अलग है कि ये पुलिस ऐसे कामों में लगी है जो इसका काम नहीं है.
मुंबई पुलिस ने न सिर्फ अपनी इमेज खोई है परन्तु अपने पुलिस कमिश्नर के ऊपर भ्रष्टाचार के आरोप को भी नकार नहीं पाई है.
क्या है अन्वय नाइक सुसाइड केस?
एक आदमी अपनी माँ को मारता है फिर खुद सुसाइड करता है, परन्तु एक सुसाइड नोट छोड़ कर जाता है की उसके पीछे अर्नब गोस्वामी का हाथ है क्योंकि उसकी कंपनी ने पैसे नहीं दिए. ये केस पुलिस ने खुद ही बंद कर दिया था क्योंकि पर्याप्त सबूत नहीं थे और सुसाइड नोट के आधार पर किसी को दोषी नहीं माना जा सकता, वैसे भी नाइक के ऊपर करोड़ों का कर्जा था, क्या उसे कर्जा देने वालों ने सुसाइड किया?
अब समझते हैं नया खेल, ये फोटो देखिये ये वही मोहतरमा हैं जिनके पति ने आत्महत्या की है और उकसाने के केस में अर्नब को कल गिरफ्तार किया गया है। ये पुरानी फोटो है जिसमे अक्षता नाइक शरद पवार के साथ देखी जा सकती है. अभी तो ये भी स्पष्ट नहीं है कि अन्वय नाइक ने सुसाइड ही किया था या उसकी पत्नी ने ही सास और पति को लटका दिया क्योंकि इससे सबसे ज्यादा लाभ तो उसी को है, पति ने जो क़र्ज़ लिया था उससे मुक्ति मिल गई. अब यही प्रतीत हो रहा है कि शरद पवार ने अर्नब को ठिकाने लगाने के लिए इस केस को दोबारा खुलवाया है, इसका हाल भी वही होगा जो पहले हुआ था, परन्तु तब तक अर्नब को प्रताड़ित किया जाता रहेगा.
DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.