मुग़ल तो मुग़ल मुगलिया ख्वातीनों ने भी इस दुनिया में अपने कुकर्मों का परचम लहरा रखा है। भारत में शाहीन बाग़ की बकरियों में कोई उस तथाकथित आंदोलन में अलग ही गुल खिलाता रहा तो कोई आतंकियों के लिए अपने अब्बू के तीन करोड़ लेकर उसी पर प्रताड़ना का मुकदमा ठोंक कर अपनी जलालत दिखाता रहा।
लेकिन ये तो बहुत ही छोटा और इत्तु सा मामला है , असली काण्ड तो पाकिस्तान की एक महिला ने किया जिसने पहले अपने नाम से अमेरिका की बीमा कंपनी से 1 .5 करोड़ डॉलर यानी 23 करोड़ पाकिस्तानी रूपए का भारी भरकम बीमा कराया फिर कुछ पाकिस्तानी डाक्टरों को थोड़ा सा पैसा खिला कर खुद मृत घोषित कर दिया। इसके बाद अपने बच्चों को बीमा का वो पैसा दिलवा कर ये हूर , फुर्रररर हो गई। अब अमेरिकी पुलिस लट्ठ लेकर इस बुर्काधारी पर्दा नशीन ख्वातीन को तलाशती फिर रही है।
अपने देश के चरित्र के अनुरूप ही इस पाकिस्तानी मुग़ल लेंडिस ने वर्ष 2008 में अमेरिका जाकर एक गहरी साजिश के तहत वहां अपने नाम पर दो भारी भरकम बीमा पॉलिसी ली। फिर कुछ समय बाद पाकिस्तान आकर अपने ही जैसे एक मुग़ल डाक्टर भाईजान को घूस देकर यह रिपोर्ट भी हासिल कर ली कि उसकी मृत्यु एक दुर्घटना में हो गई है और उसे दफना भी दिया गया है। इसके बाद उसने अपने दोनों बच्चों को लगभग 23 करोड़ रूपए की बीमा रकम का भुगतान भी करवा दिया।
लेकिन असली कहानी तो ये है कि ये मरी हुई लेंडिस इस घटना के बाद क़म से कम 10 बार और पूरे पाँच देशों की यात्रा करके इस पैसे से अपने बच्चों के साथ ऐश करती रही मगर अपनी पहचान उजागर करने के बावजूद भी कोई उसे पकड़ना तो दूर पहचाना भी नहीं , ये होता है बुर्का पॉवर।
अब अमेरिका की फेडरल जांच एजेंसी ने इस लेंडिस के विरूद्ध आपराधिक मुकदमा दर्ज़ करके इसकी तलाश शुरू कर दी है , देखिये बेचारों को कब तक बुर्के में से इस हूर को बाहर निकालने में सफलता मिलती है। लिल्लाह !
DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.