एक आयातित सरनेम (उपनाम ) गाँधी को सत्ता के लिए हाईजैक करके सालों तएक इस देश के रआजनैतिक जगत को लगातार दूषित करने वाले एक खानदान के चश्मो चराग जनाब युवराज अपने कथनों और कर्मों से ही बहुत पहले ही जगत पप्पू घोषित हो चुकने के बाद अब , सारी राजनैतिक शुचिता , संसदीय गरिमा और नैतिक मर्यादा को भी तिलाजंलि दे चुके हैं .

सिर्फ खुद को ही इस देश का प्रधानमंत्री बनने का काबिल समझते कांग्रेस अध्यक्ष असल में कितने बड़े बौड़म साबित हो चुके हैं , इसका अनुमान उन्हें और पूरी तरह से अस्तित्वहीन होने के कगार पर पहुँच चुकी उनकी पार्टी के अलावा ये अब सबको दिखाई दे ही रहा है .

सड़क से लेकर संसद तक अपने तरह तरह की इशारेबाजी ,बयानबाजी जैसे करतब दिखा कर हमेशा ही खुद को मजाक और दया का पात्र बना लेने वाली राहुल गाँधी की स्थिति उस वक्त बेहद दयनीय हो जाती है जब वे किसी नीति , कानून , रक्षा , कृषि जैसे मुद्दों को बिना जाने समझे उस पर उल जलूल टिप्पणियाँ करते हैं . उन्हें इतना भी नहीं भान नहीं होता कि उनके इन बेफिजूल झूठे और भ्रम फैलाने वाली बातों का गलत फायदा , पड़ोसी शत्रु राष्ट्र चीन और पाकिस्तान तक उठा लेते हैं .

सत्ता से बेहदखल होने और देश की जनता द्वारा लगातार दुत्कारे जाने , नकारे , ठुकराए जाने से बुरी तरह खीज़े , झल्लाए राहुल गांधी अब बौद्धिक रूप से इतने दीवालिया हो चुके हैं कि , गली के किसी सड़क छाप छुटभैये नेता से भी गई गुजरी भाषा और शब्द , अपने जहर के साथ अक्सर उगलते ही रहते हैं .

अपने पूर्वज , देश के स्वयं घोषित चाचा जी , श्रीमान नेहरू , दादी इंदिरा गाँधी , पिता राजीव गाँधी सभी किसी न किसी कारण , निर्णय , फैसले , आपातकाल , और भ्रष्टाचार के सैकड़ों दाग लिए , खुद सपरिवार अदालत से जमानत पर चल रहा एक मति मूढ़ , आत्म मुग्ध राजनेता भारत के उस प्रधानमंत्री को कायर कहने का दुःसाहस कर जाता है जिसके आगे आज दुनिया न सिर्फ झुकती है बल्कि अथाह स्नेह और सम्मान भी देती है तो इसे कुबुद्धि की पराकाष्ठा न माना जाए तो क्या समझा जाए ??

बड़बोले , आँख मारू ,सूखे में ही लड़खड़ा कर गिरने और सामाजिक शुचिता में पहले से ही बहुत ज्यादा गिर चुके वयोवृद्ध बालक युवराज जनाब पप्पू अपने इन दुर्वचनों से खुद और कांग्रेस को अंतिम पत्तन की उसी परिणति तक पहुँचा चुके हैं जिसके वे असल हकदार भी हैं .

DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.