कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच हरिद्वार कुंभ को लेकर प्रधानमंत्री की अपील का असर हो गया है। पीएम नरेंद्र मोदी से बातचीत के बाद शनिवार शाम आर्चाय महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि ने जूना अखाड़ा की तरफ से कुंभ के विधिवत समापन की घोषणा कर दी। अवधेशानंद गिरि ने ट्वीट कर कहा कि भारत की जनता और उसकी जीवन रक्षा हमारी पहली प्राथमिकता है। कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए हमने विधिवत कुंभ के आवाहित सभी देवताओं का विसर्जन कर दिया है। जूना अखाड़ा की ओर से यह कुंभ का विधिवत विसर्जन-समापन है।


अब बड़ा सवाल उठता है कि सनातन धर्म के सबसे बड़े आयोजनों में से एक कुंभ मेले को कोरोना के चलते विधिवत समाप्त कर दिया गया है,मगर पूरे देश की मस्जिदों में रमादान के मौके पर चल रही नमाजों की भीड़ को कौन काबू करेगा? सनातन के महामंडलेश्वर अवधेशानंद जी ने नेतृत्व लिया और ये कदम उठाया ताकि भारतीय जनता के जीवन की रक्षा हो सके।बड़ा सवाल है कि आखिर इस्लाम मजहब में से कौन धर्म गुरु आगे आकर ये कमान सम्हालेगा कि रमादान के मौके पर बाजारों में खरीदारी की भीड़ न उमड़े, साथ ही मस्जिदों में सहरी और फज्र की नमाज अता करने के लिए लोग न आएं।

DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.