उत्तर प्रदेश में लव-जिहाद और धर्म धर्मांतरण की घटनाओं पर लगाम कसने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कड़ा कानून बनाया है बावजूद इसके छिप छिपाकर इस घिनौने कामों को अंजाम दिया जा रहा है, मामला बरेली जिले का है जहां बरेली जनपद के भोजीपुरा इलाके के एक गांव में एक मुस्लिम लड़की दूसरे समुदाय की लजकी को बहला-फुसलाकर अपने भाई के साथ ले गई। उधर, लड़की के परिवार ने लव जिहाद का आरोप लगाकर थाने में जमकर हंगामा किया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ बहला फुसलाकर अगवा कर ले जाने का मुकदमा दर्ज कर लिया है।

जानकारी के मुताबिक घटना 17 मई की है . इधर परिजनों की तहरीर पर पहले तो पुलिस ने रिपोर्ट लिखने में आनाकानी की। लेकिन, जब इस मामले की शिकायत जनप्रतिनिधियों से की गई तो पुलिस ने मंगलवार की शाम रिपोर्ट दर्ज कर ली।

हिंदुस्तान की खबर के मुताबिक, इस मामले की रिपोर्ट में पुलिस ने कुछ घालमेल कर दिया है . दरअसल लड़की आधार कार्ड में तो नाबालिग है, लेकिन भोजीपुरा पुलिस उसकी उम्र 18 साल बताकर उसे बालिग ठहराने में लगी है। परिजनों की तरफ से लड़की का आधार कार्ड दिखाने के बावजूद पुलिस ने उन्हें डांट-डपट कर तहरीर में 19 साल उम्र लिखवा लिया। वहीं गांव में दोनों समुदायों की मिली-जुली आबादी होने की वजह से तनाव बना हुआ है। पुलिस ने अभी तक पीड़ित लड़की को बरामद नहीं किया है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की तलाश की जा रही है।

बता दें आपको लव जिहाद के मुद्दे को लेकर योगी सरकार ने जो विधेयक 2021 को सदन में पारित किया उसके तहत एक से 10 साल तक की सजा का प्रावधान है. इस विधेयक के तहत सिर्फ शादी के लिए किया गया धर्म परिवर्तन अमान्य होगा. झूठ बोलकर, धोखा देकर धर्म परिवर्तन को अपराध माना जाएगा. स्वेच्छा से धर्म परिवर्तन के मामले में दो महीने पहले मजिस्ट्रेट को बताना होगा.

DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.