बिहार में इसी महीने के आखिर में पंचायत चुनाव के लिए वोटिंग शुरू हो जाएगी , 11 चरणों में वोटिंग कराए जाएंगे, लेकिन वोटिंग से पहले ऐसे अजब-गजब प्रत्याशी सामने आ रहे हैं जो सोशल मीडिया पर न सिर्फ लोगों का भरपूर मनोरंजन कर रहे हैं बल्कि लोग ऐसे प्रत्याशियों पर चुटकी लेने से भी पीछे नहीं हर रहे, सोशल मीडिया ऐसे ही दो उम्मीदवारों का पोस्टर जमकर वायरल हो रहा है। लोग जिसे पढ़कर हंसते-हंसते लोट-पोट हो रहे हैं,

सबसे पहले बात मुजफ्फरपुर के ग्राम पंचायत राज मकसूदा के प्रधान पद के उम्मीदवार तुफैल अहमद की जिन्होंने अपने घोषणा-पत्र का स्लोगन रखा है, “आप रखिए हम पर विश्वास, एक-एक का होगा विकास।” इन्होंने लिखा है, “ग्राम पंचायत राज मकसूदा से मुखिया पद के भावी उम्मीदवाद सुयोग्य, शिक्षित एवं युवा मोहम्मद तुफैल अहमद।”

ऐसे तो इनके कई वादे हैं लेकिन सबसे दिलचस्प है ये सभी सिंगल युवाओं को अपाचे बाइक देंगे, लड़कियों के लिए फ्री ब्यूटी पार्लर का इंतजाम करेंगे , तो इनके मुखिया बनने पर नल-जल योजना के तहत नलों में पानी नहीं बल्कि दूध की सप्लाई होगी। वहीं जिन घरों में बुजुर्ग हैं उनके लिए हर रोज एक-एक पैकेट तंबाकू और बीड़ी की व्यवस्था की जाएगी। वहीं अपने इलाके की खेतों में ये टाइल्स लगवाएंगे , लेकिन सवाल ये कि टाइल्स में गांव वाले फसल कैसे उगाएंगे। जाहिर है इन वादों से गांव वाले खुश कम और डरे हुए ज्यादा होंगे ।

इसके अलावा अब नजर डालते हैं ‘राहुल भाई’ के घोषणा पत्र पर, राहुल कुमार ग्राम पंचायत राज भवराजपुर के भावी मुखिया प्रत्याशी हैं। इलाके में इनकी छवि दबंग मुखिया प्रत्याशी के तौर पर है।अब भला राहुल जी तुफैल भाई से पीछे कैसे रह जाते, तो इन्होंने भी दो कदम आगे बढ़ कर ऐसे-ऐसे वादे कर दिए जिसे सुनकर आप भौंचक्के रह जाएंगे, वैसे इनकी भी फेहरिस्त काफी लंबी है कुछ वादे बताते हैं , इनका कहना है कि अगर ये मुखिया बने तो हर लड़की को एक-एक किलो फेयर ऐंड लवली क्रीम हर रोज दिया जाएगा, इन्होंने नशेरियों को खुश करने के लिए विदेश से चरस- गांजा मंगाने की बात अपने घोषणा पत्र में जिक्र की है ।

इन पोस्टर को सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है , जिसे लेकर लोग खूब ठहाके लगा रहे हैं, हालांकि अब यह पोस्टर फोटो शाप कर बनाए गए हैं या इलाके की जनता या फिर इनके विरोधी की ओर से लगाए गए हैं, इसकी जानकारी नहीं मिल पायी है , लेकिन इन पोस्टरों का मजा लोग जमकर उठा रहे हैं।

DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.