हरियाणा से लेकर झारखंड तक खाकी वर्दी वाले न सिर्फ माफियाओं के निशाने पर हैं बल्कि माफिया लोगों के मन में डर बैठाने और आम जनता को डराने की भी कोशिश की जा रही है . लेकिन हेमंत सोरेन के राज्य झारखंड में तो पशु तस्करों का दुस्साहस बढ़ता ही जा रहा है. इन्हें खाकी का भी खौफ नहीं है, तभी तो बुधवार को रांची में एसआई संध्या को कुचलकर मारने का मामला शांत भी नहीं हुआ था कि अब गुमला में पशु तस्करों ने रायडीह में पुलिसकर्मियों को कुचलने की कोशिश की.

फोटो साभार: etvbharat

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक गुमला की रायडीह थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि तस्कर ट्रक से गोवंशीय पशु को ले जा रहे हैं। शंख मोड़ माझाटोली में पुलिस टीम तैनात हो गई। एक ट्रक और बोलेरो को रोकने की कोशिश की गई। लेकिन इन गाड़ियों ने रुकने के बजाय पुलिसकर्मियों को कुचलने की कोशिश की और फिर आगे निकल गए। पुलिस टीम ने किसी तरह पीछे हटकर अपनी जान बचाई। इसमें एएसआई प्रसिद्ध तिवारी के पैर में चोट आई है. पुलिस टीम ने पीछा कर पशु तस्करों के दो गाड़ियां पकड़ी हैं लेकिन पशु तस्कर भागने में कामयाब रहे. पुलिस को इन गाड़ियों से 41 गोवंशीय पशु मिले हैं.

इस मामले में रायडीह थाना में मवेशी तस्कर मोहम्मद दानिश कुरैशी, चालक मोहम्मद मोजाहिद अंसारी और वाहन मालिकों के खिलाफ झारखंड पशु क्रूरता अधिनियम समेत अन्य धाराओं के तहत FIR दर्ज की गई है।

बता दें आपको इससे पहले रांची में महिला दरोगा संध्या टोपनो को गाड़ी से कुचलकर मार डालने का मामला सामने आया था। जहां महिला दरोगा ने जानवरों की अवैध तस्करी की सूचना मिलने पर एक गाड़ी को चेकिंग के लिए रोका। बता दें आपको ऐसा ही एक और मामला गुजरात के आणंद से भी सामने आया है जहां मंगलवार की रात एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी को ट्रक ने कुचल दिया। सूचना मिलने पर घायल पुलिसकर्मी को अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

लेकिन झारखंड में दो दिनों के अंदर अलग-अलग जिले में हुई घटना से सरकार भी सवालों के घेरे में दिख रही है. महिला दरोगा की हत्या के बाद बीजेपी ने हेमंत सोरेन की सरकार पर निशाना साधते हुए कहा था कि जब से राज्य में हेमंत सोरेन की सरकार आई है उसके बाद से गौ तस्करी की राज्य में वृद्धि हुई है। ऐसे में इन दोनों घटनाओं के बाद अब उम्मीद की जा सकती है कि CM हेमंत सोरेन गौ तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करें. अगर समय रहते इनके खिलाफ कार्रवाई नहीं की जाएगी तो इनका दुस्साहस और बढ़ सकता है .

 

DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.