सुशांत सिंह राजपूत की मौत और उससे जुडी घटनाओं ने आज समाचार चैनलों द्वारा इसकी ट्वेंटी ट्वेंटी मैच की तरह लगातार , बेसिरपैर की धुआँधार रिपोर्टिंग के कारण ,कुछ बेहद जरुरी तथ्यों की अनदेखी हुई या है जानबूझ कर की गई है |

अब तो हाल ये हो गया है कि , सुशांत सिंह ऱाजपूत की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के बाद हिंदी सिने जगत में व्याप्त नेपोटिज़्म , बाहरी कलाकार के साथ भेदभाव के मुद्दे से शुरू हुई लड़ाई ,चरस ,गाँजे , हशीश की पुड़िया और दीपिका , सारा , श्रद्धा ,रिया जैसी नशे की पुड़िया में ही सिमट कर रह गई है |

इसलिए बहुत जरुरी हो जाता है कि , उन तथ्यों को ध्यान से हटने न दिया जाए जिन्हें इस नशे के धुएँ के पीछे धकेला जा रहा है :-

आज तक सुशांत सिंह राजपूत के कथित आत्यहत्या वाली थ्योरी के लिए सबसे पुख्ता और अहम् सबूत : सुशांत सिंह राजपूत की लटकी हुई कोई भी फोटो तस्वीर नहीं है ? क्यों

जिस किसी ने भी सुशांत की मृत देह को उतारा उसने मोबाइल तक से एक फोटो नहीं ली ? क्यों ? और पुलिस के आने से पहले खुद ही सब कर दिया क्यों ?

सुशांत सिंह राजपूत की लाश को मुर्दाघर में देखने की अनुमति रिया को देकर
कानून का उल्लंघन करने वालों को क्लीन चिट दे दी गई ? कैसे और क्यों ?

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृत्यु का समय ,जैसी सबसे महत्वपूर्ण बात का उल्लेख नहीं है क्यों ? पोस्टमार्टम रिपोर्ट तैयार करने वाली टीम के विरूद्ध कोई कार्यवाही नहीं हुई अब तक , क्यों ?

अब थोड़ा और पीछे चलते हैं

ठीक आठ दिन पहले सुशांत सिंह राजपूत की कभी मैनेजर रहीं दिशा सालियान की भी ऐसे ही संदिग्ध मौत (हत्या /आत्महत्या ) का राज़ भी अब तक अनसुलझा ही है ,या रखा गया है ,क्यों ?

दिशा सालियान का तथाकथित मंगेतर ,रोहन शुरुआत से लेकर अभी तक गायब है ,क्यों ? पुलिस और सीबीआई तक उसको नहीं तलाश पा रही है। क्यों ?

दिशा सालियान की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चोट ,शोषण आदि का कोई ज़िक्र है तो वो क्या है ?

दिशा के माता पिता ने कुछ दिनों बाद खुद ही क्यों कह दिया कि ,उनकी बेटी की मौत का तमाशा न बनाया जाए ,उसका शोषण नहीं हुआ है ? क्यों और कैसे ?

ठीक ,दिशा की मौत के दिन ही रिया का सुशांत के घर को छोड़ कर चले जाने को असामान्य नहीं माना गया ,उस एंगल से जांच नहीं की गई ,क्यों ?

सबसे अहम् , बॉलीवुड ,मुंबई से लेकर महाराष्ट्र तक की नाक का प्रश्न बने इस प्रकरण पर ,महाराष्ट्र पुलिस से लेकर राज्य सरकार तक का उदासीन और प्रतिकूल रवैया रहा ,जबकि उन्हें तो खुद आगे आकर इस मामले को जल्द साफ़ और स्पष्ट करवाना चाहिए था , मगर ऐसा नहीं हुआ /किया गया क्यों ?

सबके मोबाइल की चैट/ फोटो /वीडियो सामने आ रहे हैं मगर खुद सुशांत सिंह के मोबाइल ,उसमें मिले सबूतों की कोई जानकारी नहीं है , क्यों

आज तक किसी भी पुलिस अधिकारी , सीबीआइ अधिकारी या राज्य के किसी प्रतिनधि अधिकारी का कहीं कोई आधिकारिक बयान /पीसी नहीं | क्यों ?

सुशांत सिंह राजपूत की मौत , आरुषि हत्यकांड की तरह एक कभी न सुलझने वाली गुत्थी न बन कर रह जाए ,बस यही आशंका है |

DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.