फ्रांस , ऑस्ट्रिया , स्विट्ज़रलैंड के बाद अब जर्मनी : क्रिसमस बाज़ार में लैंड रोवर से दर्जनों को कुचला :अब तक 5 की मौत कई घायल

जैसे जैसे दुनिया मुग़ल जेहादियों पर शिकंजा कस रही है ,बौखला कर अब ये नए नए तरीके से नए नए स्थानों पर निर्दोष मासूम लोगों का क़त्ल करके अपनी झल्लाहट और जहालत दिखा रहे हैं। एक के बाद के अलग अलग देशों में कहीं चाक़ू से हमला करके तो कहीं भीड़ पर ट्रक , जीप चढ़ा कर लोगों की ह्त्या करके अपने जेहाद को पूरा करने में लगे हैं।
कल जर्मनी में ऐसे ही एक हमले में एक लैंड रोवर ने , क्रिसमस की खरीददारी कर रहे सैकड़ों लोगों की भीड़ से भरे बाज़ार में तेज़ी से घुस कर दर्जनों व्यक्तियों को कुचल दिया। इस हमले में अब तक क़म से कम पांच लोगों की मौत हो गई है। मरने वालों में 73 वर्षीय वृद्ध से लेकर नौ माह का नवजात भी शामिल है।
Looks like #Germany is under attack pic.twitter.com/Yuv0yAVVCS
— No Retreat No Surrender?? (@TapasNiyama) December 1, 2020
आने वाले समय में पश्चिमी देशों में क्रिसमस और नए वर्ष के त्यौहार के लिए लोगों की भीड़ और बाज़ार भरे होने से ऐसे हमलों के बढ़ते खतरे की वजह से दुनिया भर की सुरक्षा जाँच एजेंसियाँ अलर्ट मोड पर आ गई हैं।
DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.