ऐसी ही जाहिल हरकतों और कट्टर सोच के कारण ही आज विश्व के 56 देशों में अपनी सल्तनत का दावा करने के बावजूद भी , पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा दुत्कारे ,भगाए और पीटे जा रहे हैं।
सर्वोच्च न्यायालय पहले भी ऐसे हिंसक प्रदर्शनों के विरुद्ध बहुत सख्त सन्देश दे चुका है और योगी की सरकार ने तो बाकयादा पोस्टर लगवा कर पहले इनका जुलुस निकाला फिर इन्हें काबू में करने के लिए खर्च हुए लठ्ठ का हिसाब किताब भी वसूल लिया था।